अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में बवाल कांग्रेस पार्टी ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया
अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में बवाल कांग्रेस पार्टी ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया |कांग्रेस के नेता रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे, इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे|अग्निपथ भर्ती योजना मामले पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है| ऐसे में अलग अलग राज्य में पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया कि वह भी रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे और इस प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे|
राहुल गांधी ने अग्निपथ भर्ती पर पीएम नरेंद्र मोदी पर माफीवीर वाला तंज कसा कहा लेना होगा वापस अग्निपथ योजना को| राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि 8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने जय जवान जय किसान के मूल्यों का अपमान किया है|
जयपुर के सांगानेर में अग्निपथ का विरोध कर रहे सैकड़ों युवाओं के साथ कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
उन्होने कहा किकेन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही पूरे देशभर में इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं बताया की 4 साल की इस ठेके की नौकरी देने से देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में है 4 साल नौकरी करने के बाद युवा की ठेका प्रथा से युवाओं का भविष्य खतरे में है इस योजना को केन्द्र सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए
अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार तीसरे दिन बिहार में हिंसक प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी छात्रों ने जहानाबाद में ट्रक और बसों में आग लगाई|बिहार में बंद का RJD, VIP, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने समर्थन किया।बिहार के 12 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई।
बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बंद बुलाया गया है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है, जिसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी के दल ‘हम’ ने भी सपोर्ट किया है। इस बीच एहतियात के तौर पर बिहार के ज्यादातर जिलों में मोबाइल इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके। अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज चौथा दिन है और लगातार उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में विरोध जारी है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में जारी प्रदर्शनों से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की वजह से रेलवे को 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में आग लगा दी, जिससे सेवाओं में बाधा पैदा हुई। इसके अलावा प्लेटफॉर्म में घुसकर कंप्यूटर और अन्य तकनीकी सामान को तोड़ा भी गया।
अग्निपथ योजना को लेकर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भी हुआ जमकर उपद्रव
पुलिस के मुताबिक तकरीबन 2000 आंदोलनकारी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में गेट नंबर 3 से अचानक से घुस आए जोकि अग्नीपथ स्कीम के खिलाफ नारे लगा रहे थे और देखते-देखते उन्होंने रेलवे की प्रॉपर्टीज को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया|
लोकल पुलिस आरपीएफ और जीआरपी ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो पुलिस के मुताबिक उन लोगों ने पत्थर मारने शुरू कर दिए जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर मौजूद पैसेंजर भयभीत हो गए और इधर-उधर भागने लगे पत्थरबाजी में तकरीबन 7 पुलिसकर्मी घायल हुए|
पुलिस के मुताबिक आंदोलनकारियों ने लोको इंजन में आग लगाने की कोशिश की और बताते हैं कि अगर इस में आग लग जाती है तो काफी बड़ा ब्लास्ट हो सकता था जिसके चलते बहुत सारी जाने जा सकती थी| इस आगजनी को आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए लेकिन बावजूद इसके आंदोलनकारी लोको इंजन को आग लगाने की कोशिश करते रहे जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर फायरिंग की जिसमें बताया जा रहा है कि एक आंदोलनकारी की मृत्यु हो गई है और तकरीबन 12 लोग घायल हुए हैं|
रेलवे अथॉरिटी के मुताबिक तकरीबन 20 करोड़ का नुकसान हुआ है सिकंदराबाद स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने कंप्लेन फाइल की है पूरे इंसिडेंट को लेकर और रेलवे पुलिस ने क्रिमिनल केस दायर किया है|
सुप्रीम कोर्ट में अग्निपथ को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल हुई
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग की|सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की |सुप्रीम कोर्ट से अग्निपथ को लेकर हुई हिंसा के मामले में SIT बनाने की मांग की |देश भर में हुई हिंसा को लेकर स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने की मांग की|