शाहरुख दीपिका की बेशर्मी पर मचा बवाल हर तरफ बेशर्मी के चल रहे हैं चर्चे |
शाहरुख दीपिका की बेशर्मी पर मचा बवाल हर तरफ बेशर्मी के चल रहे हैं चर्चे |सोशल मीडिया पर जमकर troll किया जा रहा है शाहरुख और दीपिका को|
फिल्म pathan के गाने बेशर्मी के चर्चे आज के वक्त में सबसे ज्यादा चल रहे हैं| सोशल मीडिया पर यह गाना नंबर वन trend कर रहा है |करोड़ों में देखा जा चुका है इस गाने को| शाहरुख खान ने भी इस गाने के रिलीज से पहले ट्वीट करके इसके आने का सबको बताया था लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि अपने बोल के मुताबिक यह गाना भी बेशर्मी की हद को पार करता हुआ नजर आएगा|
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्म पठान का गाना बेशर्मी फिल्माया गया |काफी बोल्ड तरीके से इस गाने को फिल्माया गया है| जिसमें दीपिका पादुकोण काफी रिवीलिंग ड्रेस में नजर आ रही है डांस करते हुए| उनके स्टेप्स काफी अच्छे हैं लेकिन उनका एक्स्पोज़र कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को| जो कि जमकर क्लास लगाए हुए हैं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की|
नारंगी रंग की रिवीलिंग ड्रेस में दीपिका की कातिलाना अदाएं
सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की नारंगी ड्रेस को लेकर भी एक बवाल मचा हुआ है कि आखिर उन्होंने नारंगी ड्रेस ही क्यों पहनी वह भी इतनी रिवीलिंग| एक स्टेप पर जहां शाहरुख और दीपिका काफी इंटीमेट नजर आ रहे हैं और उस स्टेप में दीपिका की ड्रेस काफी ज्यादा रिवीलिंग नजर आ रही है उसी के स्नैपशॉट्स लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है|
जमकर troll हो रही है दीपिका |एक यूजर ने लिखा शर्म सब बेच खाई क्या |एक और troller ने लिखा रणवीर सिंह कैसे बर्दाश्त करता होगा ऐसी बेशर्मी को| एक और troller ने लिखा इतनी बेशर्मी कहां से लाते हो|
फिल्म पठान का फर्स्ट लुक जब लांच हुआ था उस वक्त भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर ने धूम मचा दी थी और अब जब इस film का फर्स्ट गाना लांच हुआ तो उसने भी नंबर वन की रेस पकड़ रखी है |फिल्म इंडस्ट्री में यह नहीं देखा जाता की पब्लिसिटी पॉजिटिव है या नेगेटिव यहां पर सिर्फ पब्लिसिटी काउंट होती है और माना जाता है कि नेगेटिव पब्लिसिटी भी पब्लिसिटी ही होती है|
पठान को लेकर बॉयकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया है सोशल मीडिया पर |कहा जा रहा है कि बेशर्मी की हद है| जिसे पार की है गाने में |उसको फैमिली के साथ बैठकर तो नहीं देखा जा सकता और यह गाना यूथ में गलत संदेश भेज रहा है| इस लिहाज से इस फिल्म को बायकाट किया जाए| इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है|