Skip to content

Bigg Boss 7 Telugu विनर पर मचा बवाल

Bigg Boss 7 Telugu विनर पर मचा बवाल फैंस ने मचाया उत्पाद

Bigg Boss 7 Telugu विनर पर मचा बवाल फैंस ने मचाया उत्पाद कई गाड़ियों को बनाया निशाना जमकर की तोड़फोड़ कई गाड़ियों के बुरी तरह से डैमेज होने की खबरें सामने आई/

जिस तरह से सलमान खान मुंबई में बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं इस तरह से साउथ में भी बिग बॉस 7 सीजन चल रहा था और इसके विनर का जैसे ही अनाउंसमेंट हुआ वैसे ही एक अजीब हंगामा देखने मिला फैंस की तरफ से/ खुशी के मारे फैंस ने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया/

बिग बॉस 7 तेलुगू विनर जैसी डिक्लेअर हुए वैसे ही अन्नपूर्णा स्टूडियो जो की जुबली हिल्स पर है वहां पर मौजूद फैंस की भीड़ ने खुशी के मारे 6 टीएसआरटीसी बसेज के शीशे तोड़ दिए और मौजूद दूसरे गाड़ियां जो खड़ी थी उनको नुकसान पहुंचाया सिर्फ यही नहीं बल्कि first runners up अमरदीप की car के शीशे भी तोड़ दिए वहां मौजूद भीड़ ने /

पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

जिस तरह से टीएसआरटीसी बसों को नुकसान पहुंचाया गया उनके शीशे तोड़े गए उस पर टीएसआरटीसी ऑफिशल्स ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने वह FIR दर्ज भी की है और मामले की छानबीन कर रही है/

इस बीच अश्विनी श्री जो बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट थी और वह पहले ही घर से बाहर आ चुकी हैं उन्होंने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपना दुख व्यक्त किया है जिस तरह से उत्पाद मचाया गया है/ लोगों की गाड़ियां तोड़ी गई हैं उसको लेकर उन्होंने अपनी फीलिंग एक्सप्रेस की है/

बिग बॉस 7 जब कल रात खत्म हुआ उस वक्त अन्नपूर्णा स्टूडियो हैदराबाद में उत्साहित लोगों की भीड़ नजर आ रही थी और वह भीड़ बेहद उत्साहित थी और भीड़ ने अपना उत्साह वहां मौजूद गाड़ियों को तोड़कर जतया जो कि सरासर गलत था/ जबकि वहां पर पुलिस भी दिखाई दे रही थी उसके बावजूद भीड़ बेकाबू थी लेकिन फिलहाल पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर ली है और उत्पादोंयो को ढूंढा जा रहा है/