Rude auto taxi drivers कि अब खैर नहीं तुरंत होगा एक्शन सवारियों को मिलेगी बड़ी राहत
Rude auto taxi drivers कि अब खैर नहीं तुरंत होगा एक्शन सवारियों को मिलेगी बड़ी राहत/
मुंबईकरो कि हमेशा से ही Rude auto taxi drivers से परेशान रहते हैं उन्हें अक्सर बदतमीज ऑटो ड्राइवर या टैक्सी ड्राइवर मिल जाते हैं जो उनसे बदतमीजी करते हैं /अपनी मनमानी करते हैं और अक्सर देखा गया है कि ट्रैवल करने वाले यात्रियों को हरासमेंट का शिकार होना पड़ता है /
अब ऐसे ही बदतमीज ऑटो टैक्सी ड्राइवरों पर नकेल कसी जाएगी फॉरेन की फॉरेन/ बिना वकत गवाएं एक्शन होगा ऐसे ऑटो टैक्सी ड्राइवरों पर जो सवारियों से बदतमीजी करते हैं/
सबसे ज्यादा बदतमीजी देखने मिलती है ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की अंधेरी स्टेशन के बाहर/ जो यात्री अंधेरी से एयरपोर्ट ट्रैवल करते हैं उनके लिए ऑटो वाले और टैक्सी वाले अपनी मनमानी करते हैं/
मीटर से जाने के बजाय वह अपनी मनमानी के हिसाब से पैसे मांगते हैं और देरी के चलते अक्सर यात्रियों को ज्यादा पैसा देना पड़ता है और ऐसे ना करने पर वहां मौजूद ऑटो टैक्सी वाले बदतमीजी भी करते हैं यात्रियों से/
हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं आरटीओ ने
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऑटो लेने के वक्त क्योंकि वहां भी ऑटो वाले मनमानी करते हैं /अगर कोई पैसेंजर करीब जाना चाहता हो तो जल्दी उसको बैठआते नहीं हैं और अगर किसी वजह से वह पैसेंजर बैठने में कामयाब हो भी जाए तो रास्ते में उससे ज्यादा पैसे लेने की बात करते हैं और बदतमीजी भी करते हैं /उनका रूड बिहेवियर अक्सर यात्रियों को झेलना पड़ता है/
यात्री इस बात के लिए परेशान रहते हैं कि आखिर इनकी शिकायत करें तो कहां करें लेकिन अब आरटीओ ने बड़ा कदम उठाते हुए ऐसे बदतमीज ड्राइवर्स पर नकेल कसने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर शिकायत करके यात्री बदतमीज ड्राइवरों को सबक सिखा सकते हैं/
अंधेरी और बोरीवली आरटीओ ने जो नंबर जारी किए हैं उसमें आप व्हाट्सएप करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और अंधेरी के वह नंबर है 99202 40 202
बोरीवली आरटीओ ने भी नंबर जारी किया है शिकायत दर्ज कराने का और वह है 85919 44 747
इन नंबरों की सहायता से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी यही नहीं उन ऑटो रिक्शा ड्राइवरस पर भी पुलिस एक्शन लेगी जो ऑटो ड्राइवर 4 लोगों को गैर कानूनी ढंग से बैठाकर T2 एयरपोर्ट से सवारियां भरते हैं/