सहर अफशा ने इस्लाम की खातिर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री सहर ने फिल्म इंडस्ट्री से तोड़ा नाता इस्लाम की तरफ मुड़ी|
सहर अफशा ने इस्लाम की खातिर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री सहर ने फिल्म इंडस्ट्री से तोड़ा नाता इस्लाम की तरफ मुड़ी|तेलुगु फिल्म कर्ता कर्म से 2018 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था sehar afshan ने और अपनी खूबसूरती से और बेहतरीन अदाकारी से अपनी पहली फिल्म से ही सबके दिलों पर छा गई थी|
भोजपुरी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया सहर अफशा ने खेसारी लाल यादव की फिल्म डोली सजा कर रखना 3 के साथ उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपना कदम रखा था और यहां भी उन्होंने कदम रखते ही ऊंचाइयां छूने शुरू कर दी|
काफी पसंद किए जाने लगे लगी सहर अफशा| काफी कम उम्र में ही उन्होंने काफी शोहरत प्राप्त कर ली इंस्टाग्राम पर देखते ही देखते लाखों फॉलोअर्स हो गए sehar के |काफी ग्लैमरस से सराबोर नजर आती थी sehar |उनकी अदाओं पर लाखों लोग फिदा थे हैं लेकिन अब उनके छोड़ने से उनके फैंस काफी दुखी हैं क्योंकि अब उन्हें sehar afshan का वह ग्लैमरस अंदाज फिल्मों में नजर नहीं आएगा क्योंकि उन्होंने मजहबसब की खातिर फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली है|
मजहब की खातिर और भी कई एक्ट्रेसेस ने फिल्म इंडस्ट्री से नाता तोड़ा है
देखा गया है कि मजहब की खातिर कई एक्ट्रेसेस ने अपने पीक टाइम पर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है उन्हें जब लगा कि इस्लाम में इस तरह से फिल्मों में आना जायज नहीं माना गया है इस खयाल के साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया है|
फिल्म दंगल से जारा वसीम ने फिल्मों में डेब्यू किया था और उनकी एक्टिंग को बेहद सराहा गया था दंगल में |उनके सामने एक खूबसूरत फ्यूचर खड़ा था वह अपना कैरियर काफी ऊंचाई तक ले कर जा सकती थी क्योंकि दंगल के बाद उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म भी की थी आमिर खान के साथ और वह फिर फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी|
जारा वसीम खुशनसीब एक्ट्रेस मे थी जिन्होंने अपने शुरुआती दौर में ही आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ दो दो फिल्में करली थी लेकिन इस्लाम की खातिर zara wasim ने भी अपने कैरियर को withdrawal कर लिया|
जब zara ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा इस्लाम की खातिर तो उस टाइम न्यूज़ चैनल पर काफी बहस छिड़ी जारा को लेकर काफी लोगों ने इस बात का विरोध किया कि अपने ब्राइट फ्यूचर को छोड़कर वह वापस श्रीनगर चली गई सिर्फ इसलिए कि इस्लाम में औरतों का फिल्मों में काम करना नाजायज बताया गया है|
सना खान बी भी इसी लीग का हिस्सा है उन्होंने भी उस वक्त अपने चढ़े हुए कैरियर को छोड़ दिया सिर्फ इस्लाम की खातिर उन्होंने इस्लाम के जानकार से शादी की और शादी करने से पहले ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया |सना खान जो कि बिग बॉस और सलमान खान की फिल्म jai ho का हिस्सा रह चुकी हैं उनका भी कैरियर काफी ब्राइट था लेकिन उन्होंने भी इस्लाम की खातिर अपने कैरियर को त्याग दिया|
stromectol for lice buy ivermectin.
Comments are closed.