साजिद खान अर्श से फर्श का सफर बेहद कामयाब डायरेक्टर्स में गिने जाने लगे थे लेकिन कामयाबी सर चढ़कर बोलने लगी
साजिद खान अर्श से फर्श का सफर बेहद कामयाब डायरेक्टर्स में गिने जाने लगे थे लेकिन कामयाबी सर चढ़कर बोलने लगी और फिर जिंदगी ढलान पर आ गई|
बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं SAJID KHAN जो की मशहूर डायरेक्टर हैं लेकिन पिछले 4 सालों में जिंदगी ने उन्हें बहुत कुछ सिखा दिया जिसे वह खुद भी एक्सेप्ट करते हैं की ऊपर वाले ने उनके घमंड को चूर चूर कर दिया| वह घमंड जो उनके सर पर चढ़कर बोलने लगा था|
सलमान खान ने सारे कंटेस्टेंट को बिग बॉस के स्टेज पर बुलाया और सबसे आखिरी में बुलाया साजिद खान को |साजिद खान ने नेशनल प्लेटफार्म पर अपने दिल की बात कह दी उन्होंने बताया कि कैसे उनका घमंड चूर चूर हुआ जिस घमंड पर उन्हें घमंड था उसे मात्र 4 साल में चूर चूर कर दिया ऊपर वाले ने|
SAJID KHAN ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं जिस पर सलमान खान ने उनको टोकते हुए कहा सिर्फ आपने चढ़ाव देखे हैं उतार पिछले कुछ सालों में देखा है
लगातार 3 बड़ी हिट फिल्में हाउसफुल फ्रेंचाइज के रूप में दी| साजिद खान मानते हैं कि उनकी यह कामयाबी उनके सर पर चढ़कर बोलने लगी और उनको लगा कि वह कुछ भी बनाएंगे वह सक्सेसफुल होगा लेकिन शायद ऊपर वाले को यह पसंद नहीं आया इसीलिए उन्हें अर्श से फर्श पर लाकर खड़ा कर दिया जब उन्होंने हिम्मतवाला और हमशक्ल बनाई |
हमशकल के बाद साजिद का कहना है कि फिर वह किसी को शक्ल दिखाने लायक नहीं रहे लेकिन असल बात यह नहीं थी असल बात तो कुछ और थी
साजिद खान का कैरियर बिगड़ा जब उनका नाम ME-TOO में आया
मी टू कैंपेन में साजिद खान का नाम आने पर उन्हें सबसे बड़ा धक्का लगा उनका कैरियर उसके बाद से ही खराब हुआ क्योंकि जब उनका नाम मी टू में फंसा उस वक्त वह हाउसफुल फोर की तैयारी कर रहे थे लेकिन जैसे उनका नाम ME-TOO में आया प्रोड्यूसर्स एक्टर सभी ने अपना हाथ खींच लिया और उन्हें इस फ्रेंचाइज से बाहर कर दिया|
उसके बाद SAJID KHAN के पास काम की किल्लत शुरू हो गई कोई भी उन्हें काम देने से कतराने लगा |यहां तक कि इस मामले में उनकी बहन फराह खान भी उनकी मदद नहीं कर पाई काम दिलाने में और साजिद बताते हैं कि वह पिछले चार-पांच साल से इसी वजह से घर पर बैठे थे|
साजिद खान का मानना है कि कामयाबी उनको इतनी आसानी से मिली थी जिसकी वजह से उनके सर पर चढ़ गई थी और उनके अंदर बहुत सारा घमंड आ गया था यही वजह है कि वह किसी से भी भीड़ जाते थे और किसी का भी मजाक उड़ा दिया करते थे उन्हें लगता था कि वह इतने HIT डायरेक्टर हैं कि उनसे कोई पंगा नहीं लेगा और इसी चक्कर में उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन में आशुतोष गोवारिकर का मजाक उड़ा दिया था जिसके बाद आशुतोष गोवारिकर ने वही पोडियम पर खड़े होकर साजिद खान को खरी खोटी सुनाई थी|
फिल्म CRITICS के बारे में भी साजिद ने बहुत गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था उन्होंने कहा था एक कोल्ड ड्रिंक और दो समोसे खाने के लिए चले आते हैं उस पर फ्री का शो देखते हैं और फिर उसी फिल्म की बुराई भी करते हैं इस पर film journalists ने काफी आपत्ति जताई थी|
बिग बॉस में एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर troll होने लगे
सोशल मीडिया पर जमकर troll होने लगे हैं साजिद खान| साजिद खान को बिग बॉस में देखकर भड़कने लगे हैं users मी टू कैंपेन को याद दिलाया जा रहा है |सोना महापात्रा भी sajid khan की बिग बॉस के एंट्री पर काफी गुस्से में हैं| social users का मानना है कि जो शख्स मी टू में फसा हो जिस पर me-too का का इल्जाम लगा हो उसे कैसे बिग बॉस में एंट्री दी जा सकती है| जिस तरह से यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं उस लिहाज से देखना पड़ेगा की sajid khan कितने दिन तक बिग बॉस के घर में टिक पाएंगे|
बिग बॉस के लिए कहा जाता है कि यहां पर वही शख्स जाता है जिसे अपना नाम बनाना होता है और उसके पास काम ना हो और पैसे की कमी हो तब वह बिग बॉस का रुक करता है और साजिद ने पहले ही कह दिया था कि वह पिछले चार-पांच साल से घर पर खाली बैठे थे इसलिए वह बिग बॉस का ऑफर थोड़ा ठुकरा ना सके|