ससलीम खान के बेटे फिर से सिंगल घर में औरत का अभाव
सलीम खान के बेटे फिर से सिंगल घर में औरत का अभाव, पत्नी सलमा के अलावा कोई और औरत घर में नहीं
कहते हैं कि घर में औरत ना हो तो घर नरक सा लगता है सलीम खान के घर में भी औरत का अभाव आ गया है पत्नी सलमा के अलावा घर में कोई औरत नहीं बची. सोहेल खान की तलाक के बाद घर पूरा सुना हो चुका है सलीम खान का.
तीनों बेटे सिंगल नजर आ रहे हैं सलीम खान के ..सलमान खान ने तो शादी ही नहीं की लेकिन अरबाज और सोहेल की शादी हुई और दोनों की शादियां टूट चुकी है ,जिसके चलते सलीम खान के घर में औरतों से जो रौनक होती है वह तकरीबन खत्म हो चुकी है क्योंकि पत्नी सलमा खान की उम्र अच्छी खासी है और उन्हें इस उमर में बहुओं की जरूरत थी लेकिन दोनों बहुएं अब घर से जा चुकी हैं.
सलीम खान के घर में जिस तरह से एक वक्त में जब तीनों बेटों की शादी नहीं हुई थी तो बिना औरत के उनका घर जैसा था ठीक उसी अंदाज में एक बार फिर उनका घर आ गया है, जहां पर तीनों बेटे एक तरह से फिर से कुंवारे हैं
एक वक्त था जब सलीम खान का घर बहू और बेटियों से भरा हुआ था ..हर वक्त चहल-पहल रहती थी लेकिन अर्पिता और अलवीरा की शादी हो गई और बहू भी घर छोड़ कर चली गई
सोहेल खान सबसे पहले शादी करके सीमा को लेकर आए थे
सलीम खान के तीनों बेटों में सोहेल खान सबसे छोटे हैं लेकिन सोहेल खान ने सबसे पहले शादी की थी सीमा से जोकि अपने वक्त में मॉडल हुआ करती थी..
लेकिन शादी के 24 साल के बाद सोहेल और सीमा ने एक दूसरे से तलाक ले ली वजह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हुई है कि किस वजह से दोनों ने इतने लंबे वक्त साथ में रहने के बाद तलाक ली.
Arbaaz Khan पहले ही मलाइका अरोड़ा से तलाक ले चुके हैं..वहां पर वजह साफ थी कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को चाहने लगी थी जिसकी वजह से अरबाज अलग हुए..
जबकि अरबाज के बेटे को कस्टडी मां यानी कि मलाइका अरोड़ा की मिली है और अरबाज का मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद एंड्रिया से अफेयर शुरू हो गया लेकिन दोनों का मामला अभी शादी तक नहीं पहुंचा है.. जबकि मलाइका अरोड़ा ने हिंट दिया है कि वह जल्दी अर्जुन कपूर से शादी करेंगी..