Skip to content

Salman ने Vicky kaushal को गले से लगाया

Salman ने Vicky kaushal को गले से लगाया सबके सामने आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कारपेट पर

Salman ने Vicky kaushal को गले से लगाया सबके सामने आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कारपेट पर सलमान खान ने कैटरीना कैफ के हस्बैंड विकी कौशल को गले सेलगाकर यह साबित कर दिया कि जो हुआ था वह सब अनजाने में हुआ था /वह वक्त की भूल थी और उसी का सुधार करते हुए सलमान खान ने कैटरीना कैफ के हस्बैंड विकी कौशल को गले से लगाकर उनके अंदर जो भी गलत भावनाएं चल रही थी उनको दूर कर दिया/

विकी कौशल 23rd आइफा अवॉर्ड्स जो कि अबू धाबी के यास आईलैंडया में चल रहा है वहां पर एक इंटरव्यू दे रहे थे तभी पीछे से सलमान का सैलाब पहुंच गया/ सलमान को देखकर वैसे भी लोग चीखते हैं और अपनी तरफ बिना सांस तोड़े ही बुलाया करते हैं/ विकी कौशल को पता था कि पीछे से सलमान खान आ रहे हैं और वह काफी कॉन्शियस भी हो गए थे क्योंकि एक दिन पहले ही कुछ ऐसा हुआ था जिसमें विकी कौशल को अपनी काफी इंसल्ट फील हुई थी /

इसलिए वह और भी सलमान की तरफ देखना नहीं चाह रहे थे ऐसे में सलमान खान ने खुद ही विकी कौशल को अप्रोच किया उन्हें इंटरव्यू में जाकर गले से लगाया यह सब चीजें शायद विकी कौशल ने एक्सपेक्ट नहीं की थी क्योंकि सलमान को अपने पास देखकर वह काफी चौक गए थे जब सलमान ने उन्हें गले से लगाया तो उनके चेहरे पर काफी इत्मीनान देखा जा सकता था/

विकी कौशल को किनारे कर दिया था सलमान के काफिले ने

जिस दिन आईफा की शुरुआत हुई उसके प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जब सलमान खान पहुंचे तो सलमान के साथ पूरा काफिला चल रहा था जैसे कि हमेशा चलता आया है /ऐसे में सलमान की सिक्योरिटी ने यह नहीं देखा कि विकी कौशल वहीं खड़े हैं उन्होंने विकी कौशल को धक्का देकर किनारे कर दिया और पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया विकी कौशल को /

विकी कौशल किसी आम इंसान की तरह ही हक्का-बक्का होकर अपने साथ हुए इस बदतमीजी को देखते रह गए उन्हें अपनी काफी बेज्जती फील हुई क्योंकि सलमान के इतने तो नहीं लेकिन है तो वह भी एक स्टार और इस जिसतरह से सलमान खान की सिक्योरिटी ने उन्हें धक्का देकर किनारे किया उसने कहीं ना कहीं विकी कौशल को काफी आहत किया/

यह बात बाद में सलमान खान को पता चली जाहिर है सलमान उस पर क्या रिएक्ट करते/ सलमान कभी भी इस तरह की बातों को बढ़ावा नहीं देते/ काफी सुलझे और  सादी तबीयत के मालिक हैं सलमान /किसी की यू सरेआम बेज्जती जानबूझकर नहीं कर सकते इसलिए उन्हें जैसे ही मौका मिला तो उन्होंने सबके सामने विकी कौशल को गले लगा कर यह साबित कर दिया कि जो कुछ भी हुआ था वह सब अनजाने में हुआ था और विकी कौशल ने भी सलमान को गले लगाकर सब कुछ भुला दिया/