हमारे भी भाई जान बन जाओ सलमान खान शर्लिन चोपड़ा ने लगाई की रिक्वेस्ट सलमान खान से
हमारे भी भाई जान बन जाओ सलमान खान शर्लिन चोपड़ा ने की रिक्वेस्ट सलमान खान से कि जिस तरह से साजिद खान के भाईजान बने हो वैसे ही मेरे भी भाई जान बन जाओ और मुझे भी बुलाओ Big Boss में जहां में सबके सामने नेशनल टेलिविजन पर sajid khan के मुंह पर उसकी असलियत सबको बता सकूं|
बेहद नाराज है शर्लिन चोपड़ा साजिद खान के बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनने पर और उनको उसको बिग बॉस में जिस तरह से पेश किया जा रहा है उसकी वजह से sherlyn chopra का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है| वह चाहती है कि सलमान खान उन्हें बड़े भाई की तरह treat करें और उनकी आवाज भी सुने |शर्लिन चोपड़ा का मानना है कि सलमान खान की वजह से sajid khan बिग बॉस तक पहुंचा है जबकि उसके ऊपर बहुत सारी womens को सेक्शुअली प्रताड़ित करने का इल्जाम लगा हुआ है ME TOO कैंपेन के जरिए|
रोते रोते शर्लिन चोपड़ा ने सलमान खान से मीडिया के सामने रिक्वेस्ट की – की बिग बॉस में सलमान खान उन सभी प्रताड़ित औरतों को INVITE करे जिनको sajid khan ने प्रताड़ित किया है निजी जिंदगी में जब वह उनसे काम मांगने गई थी| साजिद खान को बिग बॉस में पनाह देकर उसे अपनी छवि सुधारने का मौका दिया जा रहा है ऐसा मानना है शर्लिन चोपड़ा का|
उस वक्त छोटी बच्ची थी आज रेट कर सकती हूं
साजिद खान के साथ SHERLYN CHOPRA ने वह इंसीडेंट बताया जिसको सुनने के बाद हर कोई शर्म से पानी पानी हो जाए कि किस तरह से साजिद खान ने शर्लिन चोपड़ा को प्रताड़ित किया था शर्लिन चोपड़ा की जबानी |शर्लिन चोपड़ा 2005 का वाकया याद करती हैं जब साजिद खान ने अपने पास बुलाया था स्क्रिप्ट सुनाने के बहाने SHERLYN को लगा कि साजिद खान बड़ा नाम है उनकी भी जिंदगी बन जाएगी अगर वह उन्हें साजिद खान के साथ काम करने का मौका मिल गया तो| वह जानती थी साजिद फराह खान के भाई हैं और एक बड़े फिल्म मेकर हैं|
शर्लिन चोपड़ा जब साजिद खान से मिलने पहुंची तो बताती हैं कि बातें करते-करते साजिद खान ने अचानक से अपने प्राइवेट पार्ट को उनके सामने रख दिया और उनसे कहा कि इसे टच करें FEEL करें और रेट करें| यह सब इतना अचानक से हुआ जिसका गुमान नहीं था शर्लिन चोपड़ा को |साजिद खान जोकि दुनिया के सामने शराफत का चोला पहने हुए हैं बंद कमरे में इस तरह की हरकत करेंगे| sherlyn chopra ने साजिद से कहा कि अभी कुछ वक्त पहले ही मेरे पिताजी का देहांत हुआ है आप मेरे साथ सहानुभूति निभाने के बजाए इस तरह की हरकत कर रहे हैं |यह कोई मजाक है क्या जो आप मेरे साथ कर रहे हैं इस पर sherlyn बताती हैं कि साजिद खान ने कहा की उनके प्राइवेट पार्ट को टच करें और feel करें और रेट करें|
कुछ समझ नहीं आ रहा था sherlyn chopra को कि वह क्या करें
किसके पास जाएं और इस पूरे इंसीडेंट का जिक्र करें एक बार उन्होंने सोचा कि वह उनकी बहन फराह खान के पास जाकर उनको सब बताएं लेकिन फिर यह सोच कर चुप हो गई की फराह खान उनकी बात को क्यों महत्व देगी |अपने को हर बार कोसती रही शर्लिन चोपड़ा कि आखिर वह गई ही क्यों साजिद खान के पास|
शुक्रगुजार हैं शर्लिन चोपड़ा मी टू कैंपेन की जिसकी वजह से उनके अंदर इतनी हिम्मत आई कि उन्होंने दुनिया के सामने sajid khan के बारे में बताया और इतनी हिम्मत जुटाई की पूरा इंसिडेंट अपनी जबान से दुनिया के सामने कह पाई|