Salman khan Big boss show मैं इनसिक्योर हुए Orry ने कर दिया इन सीकर इनसिक्योर
Salman khan Big boss show मैं इनसिक्योर हुए Orry ने कर दिया इन सीकर इनसिक्योर सलमान खान को Orry की एक बातें सुनकर सलमान खान खुद को नसीहत देने लगे/
अब ऐसा क्या कह दिया Orry ने जिसको सुनने के बाद सलमान खान को लगा कि उन्होंने जिंदगी में कुछ नहीं किया/ वह कौन सी ऐसी बात थी जिसको सुनने के बाद सलमान खान चौक गए उन्होंने चौंकते हुए orry से कई बार वह बात पूछी और जिस पर orry का रिएक्शन बहुत नॉर्मल था जैसे कि यह उसके लिए बहुत आम बात हो /जो बहुत खास लग रही थी सलमान खान को अपने लिए कि उनके पास वह चीज नहीं है जो orry के पास है/
सलमान खान भला किस चीज को लेकर डिप्राइव् हो सकते हैं क्योंकि उनके पास तो ऊपर वाले ने हर चीज दे रखी है नाम इज्जत शोहरत हर चीज है लेकिन फिर भी वह चीज नहीं है जो ओरी के पास है/
Big boss शो में orry ने स्पेशल एंट्री ली है और उनके वहां पहुंचने पर सलमान खान ने उनसे कुछ बातचीत की/
बातचीत के दौरान ओरी ने सलमान खान को बताया कि उनका सारा काम उनके मैनेजर देखते हैं इस बात को सुनते ही सलमान खान चौंक उठे और उन्होंने पूछा मैनेजर/ सलमान खान का चौंकने का अंदाज ऐसा था कि जैसे वह Orry से यह पूछ रहे हो अपनी शक्ल देखी है जो मैनेजर रखोगे /
इस पर ओरी ने बहुत ही नॉर्मल अंदाज में बोला कि हां मैंरे पास पांच मैनेजर है/ अब तो सलमान खान की सिट्टी पीट्टी गुम हो गई उन्होंने एक बार फिर पूछा 5 मैनेजर क्या करते हैं/ तो orry ने गिना दिया कि 2 सोशल मीडिया देखते हैं 2 दूसरे प्रोफेशनल वर्क देखते हैं और एक मैनेजर उनके खाने-पीने का ध्यान रखता है/
खाने पीने की देखरेख करने वाली बात पर सलमान खान और चौंक उठे की खाने पीने के लिए भी मैनेजर रखा है /क्या करता है वह मैनेजर तो इस पर orry ने बताया की फूड मैनेजर जो है वह यह देखता है कि मैं क्या खा रहा हूं/ क्या पी रहा हूं जब मैं किसी रेस्टोरेंट होटल में जाता हूं तो वहां वह फोन करके पहले से ही बता देता है की orry को इतनी क्वांटिटी में यह चीज देनी है इससे ऊपर नहीं देनी है/
इस बात को सुनकर सलमान खान अपने को कोसने लगे की कुछ तो कर सलमान जिंदगी में जाहिर सी बात है सलमान खान के पास भी 5 मैनेजर नहीं है/ भले उनका स्टाफ काफी लंबा चौड़ा हो इसके उनके पास 5 मैनेजर नहीं है जो की orry रखे हुए हैं/
लाखों रुपए कमा लेता है फोटो खींचा कर orry
Orry उस वक्त और भी सुर्खियों में आया जब उसकी फोटोग्राफ्स actresses के साथ उनके कंधों पर हाथ रखे हुए सामने आई
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह orry कौन है वह अचानक से इतनी लाइमलाइट में कैसे आ गया/ सबसे पहले इसका जिक्र हुआ था करण जौहर के शो में जहां पर करण जौहर ने orry का जिक्र किया था/ उसके बाद से ही और लाइमलाइट में आना शुरू हो गए /
बताया जाता है की orry फिल्मी सितारों के साथ फोटो खींचते हैं और वह फोटो उन से लाखों रुपए कमा लेते हैं /यकीनन वह उन फोटोग्राफ को जो की पार्टी के अंदर खींची जाती हैं प्रोडक्शन हाउसों को बेच देते हैं और उससे मोटी रकम कमाते हैं/
इसके अलावा orry रिलायंस में एक बहुत ऊंचे पद पर हैं
बिग बॉस में जाने से पहले orry को यह भी नहीं पता था कि बिग बॉस और सलमान खान दो अलग चीज है/ उनको लगता था कि बिग बॉस ही सलमान खान का घर है और वह चाहते थे कि वह सलमान खान के घर जाएं /उनको यह नहीं पता था कि बिग बॉस अलग है और सलमान खान का घर अलग है/