सलमान खान कंगना राणावत के सपोर्ट में उतरे उनकी फिल्म के लिए दी शुभकामनाएं.
सलमान खान कंगना राणावत के सपोर्ट में उतरे उनकी फिल्म के लिए दी शुभकामनाएं ट्विटर के जरिए.
कंगना राणावत की फिल्म धाकड़ 20 may थियेटर में रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल ,दिव्या दत्ता भी हैं.. अर्जुन रामपाल इस फिल्म में निगेटिव करेक्टर में नजर आएंगे.. जो character अर्जुन रामपाल ने निभाया वह काफी टफ था, जिसके लिए अर्जुन रामपाल में काफी ज्यादा मेहनत की .
फिल्म धाकड़ में कंगना राणावत भी धाकड़ नजर आ रही हैं, जबरदस्त एक्शन करती दिखाई दे रही है और उनके एक्शन को काफी सराहा जा रहा है सोशल मीडिया पर.. जो जो फिल्म की झलक बाहर आ रही है दर्शकों का इंतजार और बढ़ता जा रहा है फिल्म को देखने के लिए.
सलमान ने शुभकामनाएं दी
कंगना राणावत की यु तो बॉलीवुड में किसी से बहुत ज्यादा बनती नहीं है लेकिन सलमान खान कंगना की गुड लिस्ट में हमेशा से रहे हैं.. सलमान खान ने हमेशा कंगना को सपोर्ट किया है और यही वजह है कि कंगना भी सलमान की बहुत इज्जत करती हैं.. सलमान ने कंगना को इससे पहले बिग बॉस में भी बुलाया था जब कंगना कि फिल्म रिलीज होने वाली थी उसके प्रमोशन के दौरान और हाल ही में जब अर्पिता खान ने अपनी ईद पार्टी रखी थी तो वहां भी कंगना राणावत पहुंची थी और सलमान के साथ उनकी दोस्ती वहां भी नजर आई थी पार्टी में.
सलमान खान ने ट्वीट करके कंगना राणावत की फिल्म धाकड़ के लिए बेस्ट विशेस दिए हैं और यह बहुत बड़ी बात है कि सलमान ने कंगना को ट्वीट करके शुभकामनाएं दी.
कंगना राणावत ने हमेशा ही हॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई हैं और उनके निशाने पर करण जौहर से लेकर तमाम स्टार्स आए हैं लेकिन उन्होंने कभी भी सलमान के खिलाफ कुछ नहीं बोले क्यों जबकि सलमान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा को लांच किया.. उन्हें सपोर्ट करते हैं लेकिन कंगना ने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया, ना ही उन्होंने कभी सलमान पर निशाना साधा.. सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि kangana ने कभी सलमान को नेपोटिज्म में क्यों नहीं घसीटा.. क्या वह चेहरे देखकर अपना गुस्सा उतारती हैं या फिर वह भाई जान से डरती हैं.