Skip to content

सलमान खान ने जैकलिन फर्नांडीस से किया किनारा

सलमान खान ने जैकलिन फर्नांडीस से किया किनारा अब नहीं रहीं सलमान की फेवरेट लिस्ट में जैकलीन फर्नांडिस

सलमान खान ने जैकलिन फर्नांडीस से किया किनारा अब नहीं रहीं सलमान की फेवरेट लिस्ट में जैकलीन फर्नांडिस/एक वक्त था जब जैकलीन फर्नांडिस पर सलमान खान बहुत फिदा थे/ हर जगह जैकलीन फर्नांडिस नजर आती थी उनके साथ लेकिन अब सलमान ने किनारा कर लिया है जैकलीन फर्नांडिस से/ वजह जो बताई जा रही है उसके पीछे जैकलीन फर्नांडिस की ही बात है जिसकी वजह से सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडिस को अपने से दूर कर दिया है/

जैकलीन फर्नांडिस का नाम  सुकेशचंद्र शेखर के साथ काफी वक्त से जुड़ा आ रहा है लेकिन सलमान ने अपने कदम तब पीछे खींचे जब से जैकलीन फर्नांडिस ईडी की चार्ज शीट में आई है/

जब से जैकलीन फर्नांडिस पर ईडी ने चार्जशीट फाइल की है उसके बाद से सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडिस किनारा करना शुरू कर दिया क्योंकि सलमान किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहते /वह नहीं चाहते कि कल को जब कोई बड़ी कार्रवाई हो जैकलीन फर्नांडिस पर और उनके करीबियों को खंगाला जाए तो उसमें सलमान खुद कहीं से भी अपने को नहीं देखना चाहते हैं/ वह नहीं चाहते कि कोई भी संदे भरी नजर उनकी तरफ उठे/ इसी वजह से उन्होंने जैकलिन को अपने से दूर रखना शुरू कर दिया है/

कभी हम निवाला हुआ करती थी

फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर है सलमान खान जिस पर फिदा होते हैं फिर तो उसकी चांदी चांदी है/ ऐसे ही कुछ हुआ था जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी सलमान की निगाहें करम उनके ऊपर थी तो हर जगह जगह फर्नांडिस उनके साथ नजर आने लगी थी/

सलमान खान के फार्महाउस पर भी जैकलीन फर्नांडिस उनके साथ काफी वक्त गुजारती थी/

सलमान के फार्म हाउस पर सलमान के साथ खेती भी करती नजर आती थी/इसके अलावा सलमान के शो का हिस्सा हुआ करती थी /फिल्मों में कुछ नहीं तो स्पेशल नंबर करती ही नजर आ जाती है /सलमान खान पूरा सपोर्ट करते थे जैकलिन को/

फिल्म किक में नरगिस फाखरी के स्पेशल नंबर को भी जैकलीन फर्नांडिस ने रिप्लेस कर दिया था जाहिर है सलमान की इजाजत से ही ऐसा हुआ होगा/

वक्त अब लेकिन बदल चुका है अब केस के चलते जैकलिन फर्नांडीस सलमान की फेवरेट लिस्ट से गायब हो गई है/