Salman Khan Friends
Salman Khan Friends वह दोस्त जो मिल गए जाकर सलमान खान के दुश्मन से/ छोड़ दिया साथ सलमान खान का और मिला लिया हाथ सलमान खान के दुश्मन के साथ/
फिल्म प्रोड्यूसर क्रिटिक कमाल राशिद खान जिन्होंने अपना शॉर्ट फॉर्म krk रखा हुआ है उनकी और सलमान खान की तल्ख़ियां किसी से छुपी नहीं है/
कमाल राशिद खान सलमान खान के खिलाफ खुलकर बोलते आए हैं और जब पानी सर से ऊपर चढ़ गया तो सलमान खान ने कमल खान की जबान पर लगाम लगाने के लिए कोई गलत तरीका नहीं अपनाया बल्कि सीधे कोर्ट का दरवाजा खटखटाया/
कोर्ट ने भी सलमान खान की फरियाद को सुनते हुए कमाल राशिद खान पर सलमान खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने पर रोक लगा दी बल्कि कई केसेस भी चल रहे हैं कमाल राशिद खान पर जिसके चलते वह पिछले 1 साल से इंडिया में है और इंडिया छोड़कर बाहर नहीं जा पा रहे/
कमाल राशिद खान से हाथ मिला लिया salman khan के करीबी दोस्तों ने
Salman Khan Friends सलमान खान के लिए मशहूर है कि वह दोस्तों के दोस्त हैं और दुश्मनों के दुश्मन/ वह अपने सामने कभी भी उस शख्स को खड़ा नहीं करते जिसको वह पसंद नहीं करते हैं और वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बहुत सारे लोगों का कैरियर बनाया है फिल्म इंडस्ट्री में/
सलमान खान के करीबी कहे जाने वाले डायरेक्टर anees bazmi और Rumi jaffrey जो की मशहूर लेखक हैं और उन्होंने सलमान खान को लेकर फिल्म बनाई थी गॉड तुसी ग्रेट हो/
Anees bazmi के साथ सलमान खान ने फिल्म की थी नो एंट्री और उसी के सीक्वल की फिर से तैयारी चल रही है/ वही काफी समय से rumi jaffrey भी सलमान खान को लेकर फिल्म बनाने की जुगाड़ में लगे हैं लेकिन शायद सलमान खान को इसका अंदाजा नहीं है कि उनके यह करीबी दोस्त उनके पीठ के पीछे क्या गुल खिला रहे हैं/
सलमान खान को कतई अंदाजा नहीं होगा की जहां यह लोग उनके मुंह पर जी हुजूरी करते हैं वहीं उनकी पीठ के पीछे उनके सबसे बड़े क्रिटिक और फिल्मी दुश्मन कमाल राशिद खान के साथ पार्टी मना रहे हैं/
कमाल राशिद खान ने अपने घर पर पार्टी रखी थी और उस पार्टी में उन्होंने बहुत सारे गेस्ट को बुलाया था अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए उस पार्टी में anees bazmi में और रूमी जाफरी भी नजर आए/
Salman khan को यकीनंन इस बात की भनक नहीं होगी
कि जिनको वह अपने बहुत करीब समझते हैं वही लोग उनके दुश्मनों से हाथ मिला बैठे हैं
विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच जो झगड़ा है वह आज तक नहीं खत्म हुआ यहां तक की लोगों ने हिम्मत भी नहीं की की सलमान खान को छोड़कर वह विवेक ओबरॉय से हाथ मिला ले/जिन लोगों ने विवेक से हाथ मिलाया फिर सलमान ने उन लोगों को कभी खड़ा नहीं किया/
उसी के चलते विवेक ओबरॉय आज इंडस्ट्री में से तकरीबन गायब हो गए हैं और ऐसे में krk जो कि हमेशा ही सलमान खान का नाम लिया बिना उन्हें बुढ़ओ बुलाते हैं क्योंकि अब वह नाम नहीं ले सकते जब से कोर्ट ने उनको आदेश दिया है कि सलमान का नाम लेकर कोई भी टिप्पणी न करें/
अब ऐसे में जब यह खबर सलमान खान तक पहुंचेगी की उनके दुश्मन से उनके कहे जाने वाले दोस्त रूमी जाफरी और अनीस बसमी ने हाथ मिला लिया है
/उनकी महफिल में बैठकर चार चांद लगा रहे थे /उसके बाद सलमान का क्या रिएक्शन होगा यह तो बाद में पता चलेगा/
अनीस बज्मी और रूमी जाफरी दोनों ही सलमान खान के आगे पीछे नाचते नजर आते हैं लेकिन उनकी पीठ के पीछे krk यानी कि कमाल राशिद खान की बुलाई हुई महफिल में एंजॉय करते हुए नजर आते हैं/
देखा जाए तो दोहरा मापदंड अपना रखा है रूमी जाफरी ने भी और अनीस बज्मी ने भी लेकिन शायद यह लोग सलमान खान के बारे में यह नहीं जानते कि वह इस तरह की दोस्ती को कभी भी अहमियत नहीं देते और यकीनन जब सलमान को यह खबर लगेगी की अनीस बज्मी और रूमी जाफरी दोनों ही कमाल राशिद खान की बुलाई हुई महफिल में पहुंचे थे तो उन्हें अफसोस जरूर होगा कि उन्होंने उन लोगों से दोस्ती गांठ रखी है जो मौका देखकर पैंत्र बदलते हैं/
Der Creatbot F430 3D-Drucker: Qualitat zum kleinen Preis
Creatbot F430 3D-Drucker http://ruc6kerotf430.com.
Comments are closed.