सलमान खान को हथियार का लाइसेंस मिला सलमान रख सकेंगे अब लाइसेंसी हथियार
सलमान खान को हथियार का लाइसेंस मिला सलमान रख सकेंगे अब लाइसेंसी हथियार अपनी सुरक्षा के लिए
पिछले दिनों सलमान खान मुंबई के CP से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे थे और उस वक्त अटकलें तेज हो गई थी कि सलमान लाइसेंसी हथियार की बात करने गए हैं मुंबई सीपी से लेकिन सलमान की तरफ से जो खबर आई थी उसमें यह कहां गया था कि वह सीपी से हथियार के लाइसेंस केलिए नहीं बल्कि उनकी पुरानी दोस्ती है सीपी से इसलिए उनसे मुलाकात करने गए थे|
अब जो खबर आई है उससे पता चला कि सलमान को लाइसेंसी हथियार रखने के लिए लाइसेंस मुहैया हो गया है जिसके चलते सलमान खान अब अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास लाइसेंसी हथियार रख सकेंगे|
फिल्मों में अभी तक आपने सलमान को कई बार अपने पास हथियार रखते हुए देखा होगा लेकिन अब रियल लाइफ में भी सलमान खान वैसे ही हथियार अपने पास रख सकेंगे और इसके लिए उन्होंने आवेदन दिया था मुंबई सीपी को की उन्हें हथियार रखने के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए| जिसके बाद उन्हें हथियार रखने के लिए लाइसेंस की अनुमति मिल गई है|
जान का खतरा था जिसकी वजह से लाइसेंस के लिए आवेदन किया था
गैंगस्टरलॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान खान को जान का खतरा बना हुआ है| जिस तरह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दूसरे गुर्गे पकड़े गए उससे खुलासा हुआ कि सलमान खान को मारने की कोशिश कई सालों से चल रही है इसके लिए उनके घर की रेकी भी कई बार हो चुकी है| यही नहीं बात और पुख्ता हो गई जब salim khan को गार्डन में जो कि उनके घर के सामने है जब वहां वह बैठे हुए थे उनके पास एक लेटर रखकर एक इंसान चला गया जिसमें लिखा था कि तुम्हारा भी और सलमान का भी जल्दी मूसे वाला होने वाला है|
जिसके बाद मुंबई पुलिस भी काफी हरकत में आ गई और उसने सलमान और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी लेकिन स्वयं सुरक्षा के लिए सलमान ने लाइसेंसी हथियार रखने की अनुमति मांगी थी जिसके बाद हालातों को देखते हुए सलमान को हथियार रखने के लिए लाइसेंस की अनुमति दे दी गई है|
Itís hard to find well-informed people for this subject, but you seem like you know what youíre talking about! Thanks
Comments are closed.