सलमान खान lawyer को मिली धमकी जान से मारने की धमकी
सलमान खान lawyer को मिली धमकी जान से मारने की लेटर के जरिए| lawyer हस्तीमल सरस्वत जोकि सलमान खान के lawyer हैं ब्लैकबक केस में उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली है खत के जरिए| जोधपुर में हस्तीमल सरस्वत को जान से मारने की धमकी दी गई है उन्हें भी लेटर के जरिए यह धमकी मिली है|
बताया जा रहा है कि lawyer हस्तीमल सरस्वत को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है लॉरेंस बिश्नोई मशहूर गैंगस्टर है जोकि इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है और जिस के गैंग पर पंजाबी सिंगर मूसे वाला की हत्या का शक है
मूसे वाला कि 29 मई को हत्या हुई थी और इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का हाथ माना जा रहा है|
सलीम खान को भी धमकी भरा लेटर मिला था
जोधपुर के lawyer हस्तीमल सरस्वत को जो धमकी भरा लेटर मिला है उसमें लिखा है यू विल मीट द सेम फेट एस मूसे वाला
और लिखा है दुश्मन का दोस्त भी दुश्मन है और इस लेटर पर सिग्नेचर की जगह पर LB और GB लिखा हुआ है| जिसको माना जा रहा है कि यह शार्ट फॉर्म लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का है|बताया जा रहा है जब हस्तीमल सरस्वत को लेटर भेजा गया उनके जोधपुर के चेंबर में उस वक्त सारस्वत अब्रॉड थे यानी कि देश से बाहर थे|
गोल्डी बरार कनाडा बेस्ड है जिसने मूसे वाला मर्डर केस को अंजाम देने का जिम्मा उठाया है सोशल मीडिया के जरिए उसने इस बात को कुबूला है|
जिस तरह से लेटर में enemy का जिक्र है वह इशारा करता है सलमान खान की तरफ| करीब 2 महीने पहले सलीम खान को भी लेटर मिला था धमकी भरा हुआ जब वह पार्क में वॉक कर के बैठे हुए थे तभी एक शख्स ने उनके पास आकर एक लेटर रखा था जिसमें सलमान खान सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी|
उस धमकी भरे खत के बाद सलीम खान और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई| उनके घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इस मामले में अभी भी पुलिस और क्राइम ब्रांच छानबीन में लगी हुई है|