Skip to content

सलमान खान कैटरीना की यादों में खोए

सलमान खान कैटरीना की यादों में खोए उनको याद आया गुजरा जमाना

सलमान खान कैटरीना की यादों में खोए उनको याद आया गुजरा जमाना| कैटरीना का शुरुआती दौर फिल्म इंडस्ट्री का जब वह मदद किया करते थे कैटरीना कैफ की|

कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच आज भी अच्छी दोस्ती है कभी उनके बीच में अफेयर हुआ करता था और बात शादी तक पहुंच चुकी थी और घर वाले भी तैयार थे इनकी शादी के लिए लेकिन शादी तो नहीं हो सकी कैटरीना की सलमान से लेकिन दोस्ती आज भी काफी मजबूत है दोनों के बीच|

कैटरीना सलमान की जिंदगी में पहली  ऐसी गर्लफ्रेंड है जिनके साथ सलमान ने अपना रिश्ता कभी खराब नहीं किया| प्यार नहीं भी रहा तो दोस्ती बरकरार रखी आज भी| सलमान को कैटरीना के शुरुआती दिन याद आते हैं सलमान खान ने सबके सामने इस बात का इजहार किया कि कैटरीना कैफ काफी मेहनती कलाकार हैं जब बात छीड़ी जैकलिन फर्नांडिस की मेहनत की तो सलमान ने कैटरीना का नाम भी ले लिया जैकलिन से पहले|

ठीक से चलना भी नहीं आता था डांस तो बहुत दूर की बात है

विक्रांत रोना के प्रमोशनल इवेंट पर सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस रितेश देशमुख  किच्चा सुदीप मौजूद थे |इस मौके पर जैकलिन ने थोड़ा सा डांस परफॉर्मेंस भी किया और सभी जानते हैं कि जैकलीन का डांस बहुत जबरदस्त होता है| उनके डांस की चर्चा चल रही थी तभी रितेश देशमुख ने फिल्म अलादीन के दिन याद करते हुए जैकलिन के बारे में कहा जब यह अलादीन कर रही थी उस वक्त उन्हें ठीक से चलना भी नहीं आता था डांस तो बहुत दूर की बात थी लेकिन जैकलिन ने अपनी मेहनत से सब कुछ हासिल कर लिया|

रितेश देशमुख की इस बात पर सलमान ने काट करते हुए कैटरीना कैफ का नाम भी ले लिया कि कैटरीना कैफ ने भी बहुत मेहनत की है| सलमान ने बताया कि जब वह नई नई आई थी फिल्म इंडस्ट्री में और जब उनके साथ काम करना शुरू किया तब उन्हें भी डांस नहीं आता था लेकिन अपनी मेहनत से कैटरीना ने बेहतरीन डांस सिखा और अच्छी एक्टिंग भी करने लगी|

कैटरीना कैफ ने अपनी मेहनत से जबरदस्त डांस सीखा और यही वजह है कि उनके नाम पर बहुत सारे सुपरहिट गाने दर्ज हैं जिसमें चिकनी चमेली, कमली, शीला की जवानी जैसे गाने मौजूद है|

सलमान खान के कहने के अंदाज़ में कैटरीना कैफ के लिए इज्जत और प्यार दोनों ही झलक रहा था जिससे साफ जाहिर हो रहा था की सलमान के दिल में आज भी कैटरीना बस्ती है|