Skip to content

सलमान खान अनन्या पांडे को फ्री कार दिलाने में कामयाब

सलमान खान अनन्या पांडे को फ्री कार दिलाने में हुए कामयाब IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर.

सलमान खान अनन्या पांडे को फ्री कार दिलाने में कामयाब हुए IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर. जहां पर वरुण धवन ,अनन्य पांडे, सलमान खान और मनीष पॉल पहुंचे थे .IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी जहां पर IIFA के ऑर्गेनाइजर सभाष जोसेफ अपने स्पॉन्सर्स को introduce करा रहे थे.

स्टेज पर सलमान खान, अनन्या पांडे और वरुण धवन मौजूद थे तभी वरुण ने सलमान से अनन्या पांडे को कुछ टिप्स देने के लिए कहा क्योंकि यह पहली बार होगा अनन्या पांडे के लिए कि वह आइफा अवॉर्ड अटेंड करने जा रही हैं, जहां पर उनके परफॉर्मेंस भी होंगे. ऐसे में सलमान खान ने अनन्या को टिप्स देते- देते IIFA के एक स्पॉन्सर्स जो कार बनाते हैं उनकी तरफ मुखातिब होकर कहा कि क्या वह अनन्या पांडे को फ्री में कार देंगे.

अब सलमान सिफारिश कर रहे हो तो भला कौन मना कर देगा. उन्होंने भी अनन्या पांडे को फ्री में कार देने का वादा कर लिया.अनन्या पांडे ने भी स्पॉन्सर से फ्री में कार देने की बात को पक्का कर लिया उनसे पूछ कर.

अनन्य पांडे पहली बार अटेंड करेंगी IIFA.

IIFA इस बार अबू धाबी के यास आईलैंड में होगा जो कि अपने में ही बहुत बड़ा अट्रैक्शन है दुनिया के लिए. ऐसे में वहां पर IIFA का ऑर्गेनाइज होना सोने पर सुहागा है.

पहली बार अनन्य पांडे IIFA अवॉर्ड्स अटेंड करने जा रही हैं, अनन्या पांडे की लास्ट फिल्म गहराइयां रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और siddhant chaturvedi थे. फिल्म काफी बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी थी, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिला था.

इस बार IIFA को होस्ट कर रहे हैं सलमान खान. उनका करीब यह16 आइफा होगा और सलमान बताते हैं की हमेशा आईफा के शुरू होने से पहले IIFA के तीन ऑर्गेनाइजर्स में से एक एंड्रे हमेशा बीमार पड़ जाते हैं. इस बार भी एंड्रे बीमार पड़ गए थे और सीधे हॉस्पिटल से ही IIFA की प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंचे थे.एंड्रे के बारे में बताते हैं सलमान की यह वह शख्स है जो सबसे पहले उनके बुरे वक्त में उनके साथ खड़े होते हैं जब भी उन पर कोई बुरा वक्त पड़ता है तो एंड्रे सबसे पहले उनके घर पहुंचते हैं.

सलमान ने मजाक करते हुए बताया कि पिछले कई सालों से उनके ऊपर कोई बुरा वक्त नहीं पड़ा इसलिए एंड्रे पिछले कई साल से उनके घर नहीं आए हैं.