Skip to content

सलमान खान ऐश्वर्या राय से शादी नहीं

सलमान खान ऐश्वर्या राय से शादी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ शादी करना चाहते थे

सलमान खान ऐश्वर्या राय से शादी नहीं  बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ शादी करना चाहते थे| उस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे सलमान खान दिलो जान से चाहते थे |उसके साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते थे| काफी हद तक बात आगे बढ़ चुकी थी सलमान खान की तरफ से| दिन रात उसी एक्ट्रेस के सपने देखते थे|

जब कभी सलमान खान की शादी और उनके अफेयर की बात चलती है तो सबके  ज़हन में दो चेहरे आ जाते हैं aishwarya rai और दूसरा संगीता बिजलानी का दोनों के ही साथ सलमान खान के अफेयर किसी से छुपा नहीं है|

अपने कैरियर के शुरुआती दौर में सलमान खान और संगीता बिजलानी का जबरदस्त  अफेयर था किसी से कुछ छुपा नहीं था दोनों के अफेयर के बारे में लेकिन तब तक सलमान खान बहुत सक्सेसफुल नहीं हुए थे लेकिन स्टार बन चुके थे |उनके और संगीता बिजलानी के बीच अफेयर के चर्चे हर तरफ थे और बात शादी तक पहुंच चुकी थी ऐसा कहा जाता है लेकिन सलमान ने संगीता के साथ शादी करने से मना कर दिया था क्योंकि उनका दिल किसी और के लिए धड़कने लगा था वह किसी और को अपना हमसफर बनाना चाहते थे |

salman khan जिसको अपना हमसफ़र बनाना चाहते थे उसको अपना हमसफ़र बना नहीं सके क्योंकि इनके बीच किसी फिल्मी कहानी की तरह दीवार खड़ी हो गई कौन था जिससे सलमान खान शादी करना चाहते थे यह आगे बताएंगे आपको

संगीता बिजलानी के बाद ऐश्वर्या राय के साथ सबसे ज्यादा नाम जुड़ा सलमान का फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और दोनों की चाहत बेतहाशा थी एक दूसरे के लिए |आइडियल कपल के तौर पर देखा जाता था ऐश्वर्या राय और सलमान खान को क्योंकि दोनों ही बेहद खूबसूरत| सलमान खान काफी possessive थे ऐश्वर्या को लेकर लेकिन over possessive होने के वजह से दोनों के बीच दरार पड़नी शुरू हो गई और आलम यह हो गया कि दोनों को एक दूसरे से जुदा होना पड़ा| ऐश्वर्या राय के साथ भी सलमान खान अपना घर बसाना चाहते थे लेकिन यहां भी वह चूक गए|

वह एक्ट्रेस जिसके लिए सलमान ने खुद  कबूला कि वह उससे शादी करना चाहते थे

अपनी जबान से सलमान ने कभी भी शादी के मामले में ना तो संगीता बिजलानी का नाम लिया और ना ही ऐश्वर्या राय का लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी है जिसके बारे में सलमान ने खुद अपनी जुबान से  कबूला था कि वह उनके साथ शादी करना चाहते थे और वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जूही चावला है| जूही चावला के साथ सलमान खान शादी करना चाहते थे उन्होंने यह बात 1991 में वैंकूवर में एक इंटरव्यू के दौरान कबूली थी उन्होंने वहां पर इंटरव्यू के दौरान जूही चावला का नाम लेकर कहा था कि वह जूही चावला से शादी करना चाहते थे लेकिन जब यह बात जूही चावला के पिता को पता चली तो उन्होंने जूही चावला को ताकीद कर दी कि वह सलमान से दूर रहें और उनके साथ कोई भी film ना करें|

जूही चावला के पिता को पसंद नहीं था सलमान खान और जूही चावला का रिश्ता|

जूही चावला को बेहद चाहते थे सलमान खान लेकिन कभी भी दोनों के बीच कोई अफेयर पनप नहीं पाया इसीलिए कभी भी सलमान और जूही की प्रेम कहानी की कोई चर्चा नहीं हुए वाह नहीं हुई लेकिन जूही चावला का नाम सलमान की जबान पर आया था जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया था |यही वजह थी कि सलमान और जूही चावला ने कभी भी साथ में कोई फिल्म नहीं की जबकि दोनों ही अपने टाइम पर देश की धड़कन थे |बावजूद इसके दोनों साथ में कोई काम नहीं कर सके क्योंकि जूही चावला के पिता नहीं चाहते थे कि जूही चावला सलमान खान के साथ काम करें क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि सलमान खान जूही चावला से शादी करना चाहते हैं|

फिल्मी जानकारों के मुताबिक सलमान खान और जूही चावला साथ में film शुरू करने वाले थे जिसके लिए दोनों ने फोटोशूट भी कराया था लेकिन film शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई और फिर कभी भी कोई सिलसिला सलमान और जूही की फिल्मों का शुरू नहीं हुआ|

1 thought on “सलमान खान ऐश्वर्या राय से शादी नहीं”

Comments are closed.