सलमान खान ने चंकी पांडे का मान बढ़ाया आइफा में सबके सामने
सलमान खान ने चंकी पांडे का मान बढ़ाया आइफा में सबके सामने जिसके बाद चंकी भावुक हो उठे
चंकी पांडे जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म Aag Hi aag से की थी और अपनी पहली फिल्म के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में अपने झंडे गाड़ दिए थे| हर कोई चंकी को पसंद करने लगा था| बहुत हैंडसम हुआ करते थे चक्की अपने वक्त में लेकिन बाद में चंकी पांडे का उरूज ढलने लगा और उनके पास फिल्मों का अकाल पड़ने लगा और चंकी पांडे बॉलीवुड सेआउट हो गए थे जब बॉलीवुड में उनका कैरियर नहीं चला तो उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया लेकिन बाद में कुछ सालों के बाद चंकी पांडे एक बार फिर बॉलीवुड की तरफ मुड़े लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री मैं उनका काफी मजाक उड़ने लगा था|
जिसको देखिए फिल्म इंडस्ट्री में चंकी पांडे का मजाक बनाया करता है लेकिन chunky की खास बात यह है कि वह कभी भी अपसेट नहीं होते हर मजाक को मजाक की तरह लेते हैं और उसको हंसकर टाल देते हैं|
सलमान ने दिल छूने वाली बात कही
IIFA फंक्शन के दौरान सलमान खान स्टेज पर होस्ट कर रहे थे और तकरीबन 20000 पब्लिक के सामने चंकी पांडे का मान बढ़ाते हुए एक ऐसी बात कि लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो उठे| सलमान खान ने चंकी पांडे की तरफ मुखातिब होकर कहा कि एक वक्त था जब चंकी पांडे का इंडस्ट्री में बहुत नाम था बहुत हैंडसम हुआ करते थे कई अच्छी फिल्में भी की लेकिन उसके बाद chunky के पास फिल्में आनी बंद हो गई|
सलमान ने आगे कहा कि चंकी पांडे ने भगवान से प्रार्थना की की उनकी किस्मत उनकी बेटी को दे दी जाए और भगवान ने आपकी सुन ली चंकी पांडे की किस्मत मैं जो कामयाबी लिखी थी वह उनकी बेटी को दे दी गई और यही वजह है कि अनन्य पांडे आज एक बड़ी स्टार बन कर उभरी है फिल्म इंडस्ट्री में|
सलमान खान के कहे हुए शब्दों को लेकर चंकी पांडे काफी ज्यादा भावुक हो उठे थे सिर्फ चंकी पांडे ही नहीं बल्कि ऑडिटोरियम में मौजूद पब्लिक भी सलमान की बात को सुनकर तालियां बजाने लगी क्योंकि सलमान ने चंकी पांडे का मान रखते हुए उनको पूरी इज्जत देते हुए उनकी नाकामयाबी को बेटी अनन्या पांडे की कामयाबी में तब्दील कर दिया और इस तरह से सलमान ने चंकी पांडे के कैरियर को सफल बना दिया अनन्या पांडे के रूप में|
चंकी पांडे का सलमान ने जरा सा भी मजाक नहीं उड़ाया जबकि वही आइफा फंक्शन से पहले आइफा रॉक्स के दौरान फराह खान काफी ज्यादा चंकी पांडे का मजाक उड़ाती दिखी थी|
अनन्या पांडे ने इस साल आईफा में पहली बार परफॉर्म किया और उन्हें बेस्ट फीमेल debutant का अवॉर्ड भी मिला जिसको लेकर चंकी पांडे बेहद खुश नजर आ रहे थे|
https://brand-review.ru/ – отзывы по компаниям Kokoc Group из раздела продвинутый интернет маркетинг в Тюмень.
Comments are closed.