Salman Khan BigBoss Set पर वापस लौटे| तकलीफ सब देखी जा सकती थी सलमान खान के चेहरे पर और उनकी आवाज में, उनकी बातचीत में दर्द छलक रहा था| उनकी आंखें नम थी, अभी वापस नहीं लौटना चाहते थे सलमान खान बिग बॉस के सेट पर लेकिन कमिटमेंट के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा बिग बॉस की शूटिंग करने के लिए|
कभी भी सलमान खान को बिग बॉस को shoot करते हुए इतना गमगीन नहीं देखा गया जितना की हाल ही में उनको देखा गया है |बिग बॉस के सेट पर लौटना बेहद भारी था सलमान खान के लिए| ना चाहते हुए भी उन्हें आना पड़ा शूटिंग करने|
Baba siddiqui जो कि सलमान खान के बेहद जिगरी दोस्त थे, उनकी मौत ने सलमान खान को तोड़ दिया है |सलमान खान अभी भी baba siddiqui murder के सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं| अभी भी उठते बैठते उन्हें बाबा सिद्दीकी की यादें सताया करती हैं|
जिस वक्त Baba siddiqui को गोली लगी उस वक्त भी सलमान खान बिग बॉस की शूटिंग कर रहे थे| खबर सुनते ही वह शूटिंग बीच में ही छोड़कर सीधे lilavati hospital पहुंचे और जब उन्होंने अपने सामने अपने करीबी दोस्त को मृत देखा तो पूरी तरह से टूट गए थे मुसलमान सलमान खान|
मौजूदा लोग बताते हैं कि सलमान खान की आंखों से आंसू की झाड़ी बहने लगी| पहली बार सलमान खान को लोगों ने फूट-फूट कर रोते देखा था| बाबा सिद्दीकी की मौत ने इतना डिस्टर्ब किया सलमान खान को की उन्होंने शूटिंग से और सबसे मिलने से कुछ दिन का ब्रेक ले लिया था लेकिन सलमान खुद ही कहते हैं कि salman commitment के पक्के हैं और इस कमिटमेंट के चलते सलमान खान को वापस बिग बॉस के सेट पर लौटना पड़ा|
बाबा सिद्दीकी के शोक में सलमान खान एंटरटेनमेंट से जुड़ी कोई भी चीज नहीं कर रहे थे ”Salman Khan BigBoss Set पर वापस लौटे”
बिग बॉस को वह रोक नहीं सकते थे क्योंकि बिग बॉस शो शुरू हो चुका है और ऐसे में उसकी शूटिंग को बहुत टाला नहीं जा सकता था क्योंकि सारे कंटेस्टेंट घर में मौजूद है और शो को रिलीज करने का भी टाइम है |ऐसे में सलमान को दिल पर पत्थर रखकर वापस शो को होस्ट करने आना पड़ा लेकिन उन्होंने सारे कंटेस्टेंट के सामने यह बात कहीं की वह किस मुश्किल से वापस लौटे हैं शूटिंग करने के लिए|