Skip to content

Salman khan सलमान खान ने दिल टूटने पर भी नहीं छोड़ा मेहनत

Salman khan सलमान खान ने दिल टूटने पर भी नहीं छोड़ा मेहनत करना

Salman khan सलमान खान ने दिल टूटने पर भी नहीं छोड़ा मेहनत करना नहीं छोड़ा और यही एडवाइस वह दे रहे हैं यंगस्टर्स को भी कभी भी कुछ भी हो जाए लेकिन मेहनत करना मत छोड़ो /

जैसे उन्होंने नहीं छोड़ी इशारों इशारों में सलमान खान ने अपना दर्द बयां किया/ वह दर्द जो उनके दिल में छुपा हुआ था और अक्सर वह किसी न किसी शक्ल में बाहर आता है लेकिन हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने अपने दिल की बात कह डाली /

जिसमें उन्होंने बताया कि वह जितने भी कामयाब हो गए हो लेकिन इसके पीछे उन्होंने कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़ा /यहां तक की वक्त कैसा भी आया हो सलमान खान ने दूसरे का कंधा इस्तेमाल करते हुए/ एडवाइस करते हुए सबसे खास तौर से इंडस्ट्री में आए हुए यंगस्टर्स से यह कहा की भले ही कोई आपका दिल तोड़ कर चला जाए/

आपका किसी से ब्रेकअप हो जाए/ उस सबको अलग रखो और अपनी मेहनत करते रहो लगातार अपने काम पर ध्यान देते रहो /सलमान खान जो एडवाइस कर रहे थे कोई हवा में नहीं थी बल्कि जो कुछ सलमान खान की जिंदगी में बिता हुआ है उस के बारे में  सभी जानते हैं कि सलमान खान की जिंदगी में बहुत सारी वूमेंस आई हैं/

कुछ ऐसी थी जिनके साथ सलमान खान का दिल भी लगा/

उनके साथ रिलेशनशिप सीरियस भी रहे और एक दो तो ऐसे नाम भी थे जिनके साथ सलमान खान शादी भी करना चाहते थे /

जिसमें संगीता बिजलानी ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है/ जिनके साथ सलमान खान सीरियस भी थे और शादी भी करना चाहते थे लेकिन उनके साथ रिलेशन टूट ब्रेकअप हुआ सलमान का लेकिन सलमान ने अपने ब्रेकअप को अलग रखा और अपने काम को अलग रखा यही बात वह सब को समझाना चाह रहे थे/

सलमान खान का आखिरी सीरियस रिलेशन कैटरीना कैफ के साथ

Salman khan के सीरियस रिलेशन की बात करें तो  उनका आखिरी बार नाम कैटरीना कैफ के साथ ही जुड़ा हुआ था /जिनके साथ उनकी शादी होना भी तय थी लेकिन उस वक्त कैटरीना ने सलमान को छोड़ दिया और वह रणबीर कपूर के रिलेशन में चली गई/ salman khan कभी जल्दी किसी को माफ नहीं करते लेकिन उन्होंने कैटरीना कैफ को माफ कर दिया और रिलेशन टूटने के बाद भी उनके साथ कई फिल्में की और उनके डूबते हुए करियर को एक बार फिर सहारा दिया/

इवेंट पर सलमान ने यंगस्टर्स को एक और बड़ा पैगाम दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने जब करियर शुरू किया था तो उसके आसपास कई सितारों का करियर शुरू हुआ था जो आज कहीं नहीं है लेकिन उन्में से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने लगातार मेहनत की और वह सब के सब आज भी कामयाब है /

उन्होंने अपना नाम दिया/ उन्होंने अपना करियर मैंने प्यार किया से शुरू किया/ शाहरुख खान ने दीवाना से शुरू किया /आमिर खान ने कयामत से कयामत तक से शुरू किया /अक्षय कुमार ने khiladi से शुरू किया और अजय देवगन ने फूल और कांटे से और इतने लंबे करियर में आज सबके सब कामयाब है क्योंकि यह आज भी उतनी ही मेहनत करते हैं जितनी कि उन्होंने पहली फिल्म के लिए की थी/