Skip to content

सलमान खान ने शेरा को डांटा

सलमान खान ने शेरा को डांटा संगीता बिजलानी के लिए अपनी बर्थडे पर|

सलमान खान ने शेरा को डांटा संगीता बिजलानी के लिए अपनी बर्थडे पर|शेरा सलमान खान के बॉडीगार्ड है यह सभी जानते हैं और आज से नहीं बल्कि जमाने से शेरा साए की तरह सलमान खान के साथ चलते आए हैं |कोई भी मौका हो सलमान खान जब भी किसी पार्टी या पब्लिक प्लेस पर पहुंचे हैं तो शेरा उनके साथ हमेशा नजर आए हैं| सलमान खान ने अपनी बर्थडे पार्टी पर शेरा को डांट दिया sangeeta bijlani के लिए|

बड़ी धूमधाम से सलमान खान की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की गई जहां पर शाहरुख खान से लेकर बहुत सारे सेलिब्रिटी और करीबी लोग पहुंचे थे सलमान को विश करने के लिए |वही उनकी पहली गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी मौजूद थी |संगीता बिजलानी की फिगर और चेहरे को देखकर कोई नहीं कह सकता की उनकी उम्र कितनी है| एक तरह से संगीता बिजलानी इंस्पिरेशन है उन सभी के लिए जो 50 cross कर चुके हैं कि कैसे अपने को मेंटेन रखा जाता है| यह संगीता बिजलानी से सीखना चाहिए|

गजब की खूबसूरत लग रही थी संगीता बिजलानी सलमान खान की बर्थडे पार्टी पर|

इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की thigh high ड्रेस पहन रखी थी और उनके चेहरे पर चमक थी वह किसी 20 साल की उम्र की लड़की के जैसी थी|

सलमान खान संगीता बिजलानी को सी ऑफ करने पार्टी में बाहर तक आए |संगीता बिजलानी सलमान खान ने मीडिया के सामने थोड़े पोज दिए |सलमान खान ने चलते हुए संगीता बिजलानी को गले लगाया उनके माथे को चूमा और फिर उन्हें उनकी कार तक छोड़ने के लिए बड़े |इससे पहले कि सलमान आगे बढ़ते शेरा उनसे पहले ही आगे बढ़ कर संगीता बिजलानी के कार का दरवाजा खोलते हुए उन्हें ऑफर किया बैठने के लिए|

इस बात पर सलमान खान नाराज होते दिखाई दिए शेरा से उन्होंने शेरा का हाथ पकड़ कर उन्हें पीछे की तरफ खींचा और फिर खुद उन्होंने संगीता बिजलानी के लिए कार का दरवाजा खोला और बड़े ही अदब और लिहाज के साथ संगीता बिजलानी को अंदर बैठाया| बैठाने के बाद सलमान खान ने एक बार फिर संगीता बिजलानी को किस किया|

शेरा यह सब देखते रहे कि कैसे उन्हें सलमान खान ने हाथ पकड़ के पीछे खींच लिया और खुद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को पीछे की सीट पर बैठाया |लेकिन आपको बता दें कि सलमान खान और शेरा में इस तरह की नोकझोंक खूब चला करती है |यह दोनों का एक दूसरे को प्यार करने का तरीका है| सलमान प्यार से नाराज होते हैं और शेरा जानते हैं कि यह सलमान का तरीका है प्यार जताने का और उनसे हंसी मजाक करने का| यही वजह है की शेरा कभी भी सलमान के इस तरह के मजाक पर बुरा नहीं मानते|