Skip to content

OTT पर सेंसर की लगाम लगनी चाहिए सलमान खान

OTT पर सेंसर की लगाम लगनी चाहिए सलमान खान/ OTT एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर कुछ भी दिखाओ कुछ भी बोलो

OTT पर सेंसर की लगाम लगनी चाहिए सलमान खान/ OTT एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर कुछ भी दिखाओ कुछ भी बोलो कोई लगाम लगाने वाला नहीं है लेकिन अब एक जिम्मेदार नागरिक और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सलमान खान ने अपनी आवाज उठाई है उन्होंने कहा कि OTT पर जो कुछ भी दिखाया जा रहा है वह कहीं से भी सही नहीं है क्योंकि इस पर कोई सेंसर की तलवार नहीं होती है/

इसकी वजह से प्रोड्यूसर डायरेक्टर को जो समझ में आता है वह दिखाते हैं/ बेहद इंटिमेट सींस गालियां भरी होती हैं जिनको देखना और सुनना नकाबले बर्दाश्त हो जाता है लेकिन फिर भी यह सब चला करता है ओटीटी पर और इस पर कोई लगाम नहीं है जबकि इस पर भी सेंसर की लगाम होनी चाहिए/

बच्चों पर बेहद बुरा असर पढ़ रहा है

सलमान खान ने बहुत ही वैलिड बात कही जिसमें उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे मोबाइल लेकर पढ़ाई के बहाने कुछ भी देखने लगते हैं और ओटीटी पर चल रहे कंटेंट बच्चे भी देख रहे हैं लेकिन सोचिए जरा वह इंटिमेट सीन और गाली गलौज अगर आपकी छोटी बेटी देखें तो कितनी गलत बात होगी/

एक्टर्स भी काम पाने के लिए और लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और इंटिमेट सीन भी जमकर देते हैं लेकिन कहां तक सही है कि आपके ड्राइवर और आपके वॉचमैन आपके वह इंटिमेट सीन अपने मोबाइल पर बैठकर देखते हैं यह भी कहां तक ठीक है/

टीवी पर सेंसर बोर्ड की लगाम है

शायद कम ही लोगों को पता होगा कि टीवी सीरियल्स पर टीवी शोज पर भी सेंसर की लगाम रहती है/ सलमान को खुद इस बात का एक्सपीरियंस है कि टीवी पर हर चीज नहीं दिखा सकते हैं /उनका कहना है कि वह बिग बॉस को होस्ट करते हैं और उस शो में घर के अंदर अक्सर काफी मारामारी होती है गाली गलौज होती है इसको वह नहीं दिखा सकते क्योंकि टीवी की भी कुछ सीमाएं हैं उसको नहीं लांघा जा सकता/

अपने 30 साल से ज्यादा के कैरियर में सलमान खान ने कभी भी इंटिमेट सींस नहीं दिए लेकिन जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हदें पार की जा रही हैं उनसे काफी उदास और नाखुश हैं/ उनका मानना है कि अगर अच्छा कंटेंट अच्छी स्टोरी दिखाएंगे तो पूरी फैमिली बैठकर देख सकेगी और बोल्ड कंटेंट होंगे तो उसकी ऑडियंस भी कम होगी और गलत असर भी पड़ेगा सोसाइटी पर/

Tags: