Skip to content

सलमान खान को गालियां पड़ी तो हैरान रह गए

सलमान खान को गालियां पड़ी तो हैरान रह गए बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया था salman ने कि उन्हें गालियां मिलेंगी

सलमान खान को गालियां पड़ी तो हैरान रह गए बिल्कुल भी एक्सपेक्ट नहीं किया था salman khan ने कि उन्हें गालियां मिलेंगी|हर कोई सलमान खान से प्यार करता है जो उनका बुरा चाहते थे या उनको बुरा कहते थे अब तो  वह भी सलमान की तारीफ करते नजर आते हैं लेकिन एक शख्स था जिसने सलमान खान को उनके मुंह पर ही गालियां दी और उसकी गालियां सुनकर सलमान नराज नहीं बल्कि उल्टा मुस्कुरा पड़े उस शख्स की गालियां सुनकर|

आप भी सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है कि सलमान को कोई उनके मुंह पर गालियां दे और सलमान को गुस्सा ना आए बल्कि मुस्कुरा कर चले लेकिन ऐसे ही हुआ था सलमान के साथ जब एक शख्स ने सलमान को दिल खोलकर गालियां दी लेकिन उससे लड़ने के बजाएं सलमान चुपचाप वहां से चले गए| सुनने में हैरानी होती है लेकिन ऐसे ही हुआ था सलमान के साथ|

उस अंग्रेज  को सलमान आज तक भुला नहीं सके

मामला उस वक्त का है जब सलमान बहुत बड़े स्टार नहीं बने थे एक रोज वह किसी से मिलने एक बिल्डिंग में पहुंचे| मल्टी स्टोरी बिल्डिंग थी ऊपर जाने के लिए lift का सहारा लिया |lift में पहुंचे तो एक अंग्रेज उनके पीछे पीछे लिफ्ट में आ गया उसको जिस floor पर जाना था उसे वह ठीक से याद नहीं था इसलिए उसने कई फ्लोर के बटन दबा दिए|

ऐसा करने पर अब lift हर अलग-अलग फ्लोर पर रुकने लगी और वह अंग्रेज दिखने वाला शख्स कंफ्यूज सा नजर आ रहा था इस बात पर सलमान को बहुत गुस्सा आया और सलमान ने उस शख्स को हिंदी में जमकर गालियां देनी शुरू कर दी|

सलमान खान ने दिल खोलकर उस अंग्रेज को हिंदी में गालियां बकी सलमान को पता था कि यह अंग्रेज है और इसे हिंदी नहीं आती होगी उस लिहाज से सलमान खान बेफिक्र हो कर उस अंग्रेज को गालियां देते रहे|

अंग्रेज लिफ्ट में सलमान खान से हिंदी भाषा में गालियां खाता रहा कुछ नहीं बोला जाहिर है अंग्रेज था तो उसे हिंदी नहीं आती होगी

और वह चुपचाप गालियां खाता रहा सलमान खान से लेकिन सलमान खान जैसे ही अपने फ्लोर पर बाहर निकले उस अंग्रेज ने सलमान को पलट कर एक ही सांस में बहुत ढेर सारी हिंदी में गालियां दे डाली| जब तक सलमान खुद समझ सकते तब तक उस अंग्रेज ने खूब जमकर हिंदी में गालियां बकी सलमान खान को|

सलमान को समझ आ गया कि यह अंग्रेज दिखने वाला शख्स कहीं ना कहीं हिंदुस्तान से ताल्लुक रखता है और इसे अच्छी हिंदी आती है बाद में सलमान को पता चला कि वह शख्स जो अंग्रेज दिख रहा था वह इंडिया में ही पैदा हुआ था बाद में विदेश चला गया था जिसकी वजह से उसका रंग रूप अंग्रेजों जैसा हो गया था लेकिन वह था हिंदुस्तानी इसी वजह से उसने सलमान को खूब जमकर हिंदी में गालियां दी|

अचानक से पलटवार पर सलमान खान को गुस्सा नहीं आया बल्कि अपनी ही बात पर खूब हंसी आई कि जिसे अंग्रेज समझ रहे थे वह तो हिंदुस्तानी था और सब कुछ उनकी सोच के विपरीत हुआ था| इस इंसिडेंट को याद करके सलमान खान आज भी हंस पड़ते हैं कि कैसे उन्हें एक अंग्रेज दिखने वाले हिंदुस्तानी ने जमकर गालियां दी थी|