सलमान खान IIFA में रो पड़े नहीं संभाल पाए अपने आंसू पुरानी यादों को याद करके
सलमान खान IIFA में रो पड़े नहीं संभाल पाए अपने आंसू पुरानी बातों पुरानी यादों को याद करके| आइफा अवॉर्ड्स के दौरान सलमान खान काफी ज्यादा इमोशनल हो गए स्टेज पर जब उन्हें पुरानी बातें याद आने लगी उस वक्त की बातें जब उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे और उनकी ख्वाहिश ज्यादा थी लेकिन जेब में पैसों की कमी के चलते हैं अपनी ख्वाहिशों को दबाते थे|
खास बात यह सलमान खान की वह ना तो पुरानी बातें भूले हैं और ना उन लोगों को भूले हैं जिन्होंने उनकी मदद की थी| वही सब बातें याद करते हुए सलमान की आंखों से आंसू छलकने लगे गला रूंध गया और थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया|
सुनील शेट्टी ने की थी मदद
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सलमान खान की आंखों से आंसू उस वक्त छलकने लगे जब उन्हें एक किस्सा याद आया वह बताते हैं कि सुनील शेट्टी का स्टोर हुआ करता था सलमान वहां पहुंच गए जींस लेने के लिए| सुनील शेट्टी वहीं मौजूद थे वह सलमान को उस वक्त नहीं जानते थे लेकिन सलमान को देख रहे थे|
सलमान ने एक जींस पसंद की और उस जींस के ही पैसे उनके पास थे लेकिन उन्हें एक शर्ट भी बहुत अच्छी लग रही थी और वही पर रखा हुआ एक पर्स भी उन्हें बहुत पसंद आ रहा था बार-बार सलमान की नजरें और हाथ शर्ट पर और उस पर पर्स पर जा रही थी लेकिन जेब में पैसे नहीं थे कि वह जींस के साथ साथ वह शर्ट और वह पर्स भी ले सके अपने दिल को हर ख्वाहिशों को मारते हुए वह पेमेंट काउंटर पर पहुंचे और उन्होंने जींस का पेमेंट कर दिया|
.सुनील शेट्टी जो कि शुरू से ही अन्ना थे वह यह सब देख रहे थे की यह लड़का जिसे शर्ट भी पसंद आ रही है और पर्स भी लेकिन पैसे नहीं होने के चक्कर में यह ले नहीं पा रहा है |उस वक्त सुनील शेट्टी ने सलमान बताते हैं कि स्टोन वॉच कि वह शर्ट उन्हें गिफ्ट किया और सलमान को अपने साथ घर ले गए और वहां पर जो पर्स सलमान को पसंद आया था वैसा ही पर्स उन्होंने सलमान को गिफ्ट किया इस बात को याद करके सलमान की आंखें छलक आई|
रमेश तौरानी ने भी दिया था साथ
IIFA होस्ट करते हुए सलमान खान काफी ज्यादा इमोशनल थे उन्हें वह वक्त भी याद आया जब मैंने प्यार किया हिट हो गई थी उसके बाद भी 6 महीने तक उनके पास कोई फिल्म का ऑफर नहीं आया था और फिर रमेश तौरानी ने उनकी मदद की थी पत्थर के फूल ऑफर करके उस पूरे किससे को भी याद कर के सलमान खान काफी भावुक हो उठे थे|
सलमान खान बताते हैं कि कैसे उनके पास कोई film के ऑफर नहीं आ रहा था मैंने प्यार किया के हिट होने के बाद भी |ऐसे में उनके फादर ने एक ट्रेड मैगजीन में नकली ऐड देकर सलमान की पब्लिसिटी करनी चाहि और उस ऐड को देखकर रमेश तौरानी ने सलमान खान को पत्थर के फूल ऑफर की उसके बाद से सलमान का कैरियर चल निकला| जिसके लिए सलमान काफी शुक्रगुजार नजर आए रमेश तौरानी के आइफा अवॉर्ड्स की शाम में|
कुल मिलाकर आइफा अवॉर्ड्स बेहद शानदार था सब एक्सपेक्ट कर रहे थे सलमान खान परफॉर्म करेंगे लेकिन इस साल सलमान ने आइफा में परफॉर्म नहीं किया बल्कि होस्ट किया|