सलमान खान की हीरोइन महक चहल हुई फ्रॉड का शिकार गवाएं 49000 Rs
सलमान खान की हीरोइन महक चहल हुई फ्रॉड का शिकार गवाएं 49000 Rs 5 मिनट के अंदर जब तक फ्रॉड समझती तब तक बहुत देर हो चुकी थी
महक चहल ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई जब वह गुरुग्राम के लिए ऑनलाइन कोरिअर सर्विस तलाश रही थी उन्हें एक जानी मानी कोरियर सर्विस के बारे में ऑनलाइन पता चला जिसके एसोसिएशन में एक कंपनी का नाम लिखा हुआ था जब उन्होंने उससे राब्ता कायम किया तो उसने उन्हें ऑनलाइन ₹10 ट्रांसफर करने के लिए कहे और साथ ही एक वेबसाइट का लिंक भी दिया जिस पर क्लिक करने के लिए कहा गया जब महक चहल ने उस वेबसाइट लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें 20 सेकेंड के अंदर एक नंबर जनरेट किया गया था उसे फिल करना था पहली बार तो वह फेल हो गया लेकिन दोबारा से उस नंबर को फिर फिल करने के लिए कहा गया वह भी 20 सेकंड के अंदर जैसे ही महक ने नंबर फीड किया उसके बाद उनके पास 49000 रुपए डेबिट होने का मैसेज आ गया|
मैसेज देखने के बाद महक को अंदाजा हो गया था कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है और वह काफी shocked हो गई थी फ्रॉड से |उन्होंने आनन-फानन में अपने दूसरे अकाउंट बैंक में फोन करके बंद कराए और साथ ही अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड भी hold करा दिए|
बांद्रा पुलिस स्टेशन जाकर एफ आई आर दर्ज कराई
अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रॉड के लिए महक ने बांद्रा पुलिस स्टेशन का रुख किया और वहां पर साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद फौरन ही उनकी f.i.r. लॉज कर ली गई|
दिन भर इसी में निकल गया महक का और इसी के चलते वह वह अपने सीरियल के सूट नागिन पर नहीं जा सकी उन्हें ऑफ लेना पड़ा शूटिंग से|
फिल्म वांटेड में सलमान खान के साथ में चहल का एक आइटम नंबर था वह काफी मशहूर हुआ था और उस फिल्म में उनके रोल को भी काफी सराहा गया था |अश्मित पटेल से भी महक चहल का काफी वक्त तक अफेयर चला इंगेजमेंट भी हो गई थी अश्मित पटेल से और बात शादी तक पहुंच चुकी थी लेकिन बाद में दोनों ने mutually एक दूसरे से अलग होने की का फैसला किया और दोनों अलग हो गए अब दोनों में सिर्फ अच्छी दोस्ती रह गई है|