Skip to content

सलमान खान धमकी पर दिया बयान

सलमान खान धमकी पर दिया बयान कहां नहीं मिली कोई धमकी

सलमान खान धमकी पर दिया बयान कहा नहीं मिली कोई धमकी पुलिस को बताया सलमान खान ने कि ना ही उन्हें किसी ने धमकी दी है और ना ही पिछले कुछ समय से किसी के साथ उनका कोई मतभेद हुआ है| यह बयान उन्होंने बांद्रा पुलिस को दिया है जब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी|

मंगलवार को सलमान खान ने किसी भी तरह की कोई धमकी या फिर किसी भी इंसान से कोई मतभेद की बात को लेकर इनकार किया है जब वह अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करा रहे थे बांद्रा पुलिस में

बांद्रा पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया है सेक्शन 506 -11 के तहत (criminal intimidation of the indian panel code)

जब एक अनजान व्यक्ति ने सलमान खान और उनके फादर सलीम खान को जान से मारने की धमकी का लेटर दिया था| मामला उस वक्त का है जब सलीम खान रोज की तरह बैंडस्टैंड में जो कि उनके घर के सामने है वहीं पर बने पार्क में टहल रहे थे और उसके बाद एक बेंच पर बैठ गए तभी एक व्यक्तियों पास आया और उसने एक लेटर उनके पास रख दिया और वहां से चला गया बिना कुछ कहे| सलीम खान ने उस लेटर को जिज्ञासा के तहत उठाया और उसको पढ़ा तो उसमें लिखा हुआ था की सलीम खान ,सलमान खान बहुत जल्द आपका मुसलेवाला होगा|

इस लेटर के मिलने के बाद एक हड़कंप मच गया गैलेक्सी में जहां पर सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ रहते हैं|

पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है

अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई धमकी भरे खत के मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के साथ-साथ सलीम खान और सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी है| पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की शरारत नहीं बल्कि संजीदगी से पूरे मैटर को संज्ञान में ले रही है क्योंकि धमकी भरे लेटर में साफ-साफ लिखा है कि सलमान खान सलीम खान बहुत जल्दी आपका मुसलेवाला होगा सभी जानते हैं कि पंजाबी सिंगर मुसलेवाला को कैसे गोलियों से भून दिया गया और उस पूरे अपराध की कड़ियां लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ती हैं और वहां से होते हुए उसके खास शूटर जोकि कनाडा में छिपा गैंगस्टर गोल्डी बराड़, जिसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है उससे जुड़ी हुई है|

सलीम खान को धमकी भरे लेटर मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से चाक-चौबंद हो गई है लगभग 200 सीसी टीवी मुंबई पुलिस ने अभी तक अपने कब्जे में किए हैं और तकरीबन 10 टीमें जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद है लोकल पुलिस के साथ मिलकर छानबीन कर रही है|

जिस दिन सलीम खान को भारत में एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा लेटर दिया उससे ठीक एक दिन पहले ही सलमान खान अबू धाबी से लौटे थे| अबू धाबी में सलमान खन आइफा अवॉर्ड्स को होस्ट कर रहे थे इसी सिलसिले में वह-तीन दिन तक अबू धाबी में मौजूद थे|