Skip to content

Sana Khan Maulana Anas जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले

Sana Khan Maulana Anas जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं खुद सना ने बताई खुशखबरी

Sana Khan Maulana Anas जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं खुद सना ने बताई खुशखबरी|कभी एक्ट्रेस रह चुकी सना खान  जिन्होंने acting को अलविदा कह दिया |2020 में मौलाना अनस से शादी कर ली थी | अब जल्द ही मां बनने वाली है| इस खुशखबरी को सना खान ने खुद ही सबके साथ साझा की उन्होंने बताया कि वह बेहद एक्साइटेड हैं अपने आने वाले मेहमान को अपनी बाहों में लेने के लिए |बताया जा रहा है कि जून के महीने में सना खान की गोद भर जाएगी यानी कि जून के महीने में सना खान की डिलीवरी है|

वह बताती हैं कि शुरुआती दौर प्रेगनेंसी का काफी tough था उनके लिए क्योंकि उन्हें काफी उल्टियां हो रही थी |इसके अलावा हार्मोन changes भी आ रहे थे जिसकी वजह से उनका मूड बहुत स्विंग करता था लेकिन अब तो काफी बेहतर है| दूसरी तरफ प्रेगनेंसी में औरतों का वजन बढ़ जाता है लेकिन सना का मानना है कि बच्चों को पूरी diet मिलनी चाहिए| उसमें कोई कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए|

सना खान सेहत का काफी ख्याल रख रही है|उनका वजन बढ़ गया है लेकिन उनका मानना है कि यह बच्चे के लिए बहुत जरूरी है| यही सब वजह है कि ऊपर वाले ने मां का मुकाम बहुत ऊंचा रखा है और उन्हें खुशी होती है जब रात में वह महसूस करती है कि उनका बच्चा उनके पेट में खेल रहा है|

2020 मैं सना खान ने acting छोड़कर शादी कर ली थी

कई बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद सना खान ने अचानक से एक्टिंग को अलविदा कह दिया और इस्लाम धर्म को पूरी तरह से फॉलो करने लगी उन्होंने मुफ्ती अनस से शादी कर ली| फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे सना खान ने जो वजह बताई थी वह बहुत खतरनाक थी उन्होंने बताया था कि उन्हें लगातार ख्वाब नजर आया जिसमें उन्हें 2 कबरें नजर आती थी एक कबर में जलते हुए अंगारे और दूसरी कबर में फूल दिखाई देते थे |बेहद परेशान हो गई थी सना खान इस ख्वाब को देखने के बाद|

तब उन्होंने मौलाना अनस से अपने ख्वाब का जिक्र किया उस समय मौलाना अनस मदीने में थे और उन्होंने सना खान के ख्वाब को इस ख्वाब को दूसरे मौलाना से भी डिसकस किया जिसके बाद उन्होंने सना खान को बताया कि ख्वाब का साफ मतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी जाए और सना खान ने ऐसा ही किया जल्दी फैसला लिया film इंडस्ट्री छोड़ दी |उसके बाद मौलाना anas से 2020 मैं शादी कर ली|

अब जल्दी मौलाना अनस और सना खान प्राऊड पैरंट्स बनने वाले हैं |सना खान को बच्चे बहुत पसंद है| वह चाहती हैं कि उनका घर बच्चों की किलकारियां से भरा रहे उन्हें इस बात का भी मलाल है कि उन्होंने शादी देर से की लेकिन दूसरी तरफ sana मानती हैं कि देर से आए लेकिन दुरुस्त आए|