Skip to content

संजय दत्त संजय गुप्ता मैं हुई दोस्ती

संजय दत्त संजय गुप्ता मैं हुई दोस्ती फिर साथ में करेंगे काम 

संजय दत्त संजय गुप्ता मैं हुई दोस्ती फिर साथ में करेंगे काम जल्द ही शुरू होने वाला है प्रोजेक्ट

90 के दशक से ही दोनों बहुत गहरे दोस्त बन गए थे और दोनों का नाम हर जगह साथ में लिया जाता था लेकिन दोनों के बीच रिश्तो में कड़वाहट आ गई और ऐसी कड़वाहट आई कि दोनों एक दूसरे का नाम तक सुनना पसंद नहीं करते थे|

sanjay dutt और sanjay gupta ने 2007 में एक साथ आखिरी फिल्म पर काम किया था जिसका नाम था 10 कहानियां इसमें 10 कहानियों को पेश किया था sanjay gupta ने अलग-अलग एक्टर्स के साथ |जिसमें एक कहानी उन्होंने संजय दत्त के साथ भी बनाई थी और यह 10 कहानियां अपने वक्त में काफी सक्सेसफुल हुई थी लेकिन दस कहानियां के बाद दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ते चले गए|

आलम यह हुआ की sanjay gupta से एक रिपोर्टर ने पूछ लिया था कि sanjay dutt को कितना मिस करते हैं अपनी फिल्मों में इस सवाल पर संजय गुप्ता ने अपना आपा खो दिया था और वह पूरी तरह से लड़ने को तैयार हो गए थे रिपोर्टर से| sanjay dutt का नाम सुनते ही उनके उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया था|

रिपोर्टर के साथ मामला इतना बिगड़ गया था की PR को बीच-बचाव करना पड़ा था| बाद में संजय गुप्ता ने फोन करके उस रिपोर्टर से माफी मांगी थी|

बीच में बहक गया था

sanjay dutt का कहना है कि वह बीच में बह गए थे जिसकी वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था क्या अच्छा है क्या बुरा है और जिस वक्त उनकी संजय गुप्ता से लड़ाई हुई उनका मानना है कि उनके कैरियर का वह बुरा दौर था| संजय दत्त मानते हैं कि वह अपनी केयर नहीं करते थे और वह संजय गुप्ता के साथ काम करना नहीं चाहते थे खासतौर से जब वह अपने कैरियर में अच्छा नहीं कर रहे थे|

अब जल्द ही संजय गुप्ता प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं संजय दत्त को लेकर क्योंकि अब दोनों के रिश्ते बहाल हो चुके हैं और संजय गुप्ता के मुताबिक उन्होंने काफी इंतजार किया सही स्क्रिप्ट का जिसको संजय दत्त के साथ बना सकें, उनकी पर्सनालिटी को सूट कर सके और अब उनके पास एक ऐसी स्क्रिप्ट  है जो संजय दत्त की पर्सनालिटी को पूरी तरह सूट करती है और उनका मानना है कि संजय दत्त उस स्क्रिप्ट  के साथ पूरा जस्टिस कर सकेंगे|

अपने पुराने दोस्त संजय गुप्ता के साथ फिर से काम करने के लिए संजय दत्त तैयार हैं और काफी एक्साइटेड भी हैं उनका मानना है कि संजय गुप्ता हमेशा ही heroism वाली स्क्रिप्ट लेकर आते हैं जिसके करैक्टर larger than life बन जाते है|

फिल्म आतिश के साथ दोनों ने एक साथ काम करना शुरू किया था उसके बाद संजय गुप्ता ने संजय दत्त को लेकर कांटे, मुसाफिर, जिंदा और शूटआउट अट लोखंडवाला जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई और अब तकरीबन 15 साल के बाद एक बार फिर दोनों का collaboration  हुआ है और माना जा रहा है कि बड़े पर्दे पर एक बार फिर दोनों का जादू दशकों पर चलेगा |