Skip to content

संजय दत्त ने रणबीर कपूर को दी सलाह

संजय दत्त ने रणबीर कपूर को दी सलाह जल्दी बच्चे पैदा करने की.

संजय दत्त ने रणबीर कपूर को दी सलाह जल्दी बच्चे पैदा करने की.संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म KGF chapter 2 के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं और इसी प्रमोशन के दौरान संजय दत्त से जब रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट की शादी का जिक्र किया गया तो संजय दत्त बेहद खुश नजर आए, उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बहुत सारी बातें कह दी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को.

आलिया भट्ट के लिए कहते हुए संजय दत्त ने कहा कि आलिया उनके सामने ही पैदा हुई और बड़ी हुई और अब वह रणबीर से शादी करने जा रही हैं जो बेहद खुशी की बात है.उन्होंने कहा कि शादी एक कमिटमेंट है जो एक दूसरे के प्रति होता है और दोनों को उस पर चलते रहना चाहिए एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खुशी के साथ सुख और शांति के साथ.

जल्दी बच्चे पैदा करो रणबीर

संजय दत्त ने रणबीर कपूर के लिए पैगाम भेजा है कि रणबीर जल्दी बच्चे पैदा करें और हमेशा खुश रहें. रणबीर कपूर को बच्चे पैदा करने की सलाह संजय दत्त ने बहुत दिल से दी.. उन्होंने साथ में यह भी कहा की शादी फूलों की सेज नहीं है बल्कि चैलेंज से भरी हुई जर्नी होती है. जिसमें दोनों को कंप्रोमाइज करने पड़ते हैं..वक्त और हालात के हिसाब से झुकना पड़ता है एक दूसरे के सामने.. रणबीर और आलिया को हमेशा याद रखना चाहिए कि उन्होंने जो एक दूसरे से कमिटमेंट किया है, वह बहुत इंपॉर्टेंट है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए.

सुभाष घई ने ऋषि कपूर की ख्वाहिश बताई

मशहूर डायरेक्टर भाजपाई सुभाष घई ने ऋषि कपूर की ख्वाहिश का जिक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया.

रियल लाइफ में ऋषि कपूर और सुभाष घई काफी अच्छे दोस्त थे, सुभाष घई की यादगार फिल्म कर्ज़ मैं main lead किया था ऋषि कपूर ने, सुभाष घई बताते हैं कि उनके किसी फंक्शन के लिए वह ऋषि कपूर के घर गए थे january 2020 में और काफी लंबी मुलाकात चली थी. उस बीच ऋषि कपूर ने अपनी ख्वाहिश सुभाष घई को बताई थी ..कि वह रणबीर और आलिया के रिश्ते से बहुत खुश है ..आलिया उनको बहुत प्यारी है और वो दोनों की शादी 2020 में दिसंबर के महीने में करना चाहते है ..जिसके लिए उन्होंने कहा था कि वह बहुत लैविश शादी करेंगे दोनों की.

ऋषि कपूर की वह ख्वाहिश उनके सामने पूरी ना हो सकी इस बात का मलाल सभी को है.