संजय दत्त रवीना टंडन की घुड़चढ़ी आज से शुरू.
संजय दत्त ,रवीना टंडन की घुड़चढ़ी की शूटिंग आज से शुरू. टी सीरीज के बैनर तले बनने जा रही फिल्म घुड़चढ़ी का मुहूर्त आज किया गया और इस की शूटिंग जयपुर में आज से शुरू हो गई.
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ”घुड़चढ़ी” को डायरेक्ट कर रहे हैं बिनॉय गांधी .जिसको लिखा है दीपक कपूर भारद्वाज और विनायक गांधी ने इस फिल्म में रवीना टंडन और संजय दत्त के अलावा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे खुशाली कुमार और पार्थ समथान.
खुशाली कुमार एक्टर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर भी हैं जिन्होंने कई हॉलीवुड स्टार्स के लिए फैशन डिजाइनिंग की है जिसके लिए उन्हें इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं.
T.series और कीप ड्रीमिंग पिक्चर्स के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ”घुड़चढ़ी” की शूटिंग जयपुर के अलावा मुंबई में भी की जाएगी. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म के कलाकारों ने कई वर्कशॉप्स की, बहुत सारे रिहर्सल किए जिससे शूटिंग मैं ज्यादा वक्त जाया ना हो क्योंकि फिल्म कॉमेडी रोमांस और ड्रामा से भरपूर है इसलिए पहले से ही इसके वर्कशॉप चलाए गए, सभी जानते हैं कॉमेडी के लिए टाइमिंग्स की अहमियत सबसे ज्यादा होती है इसीलिए कलाकारों ने काफी रिहर्सल कि है शूटिंग से पहले.
फिल्म आतिश में साथ में नजर आए थे.
फिल्म आतिश में साथ में नजर आए थे रवीना टंडन और संजय दत्त इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्र दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी उसके बाद रवीना टंडन और संजय दत्त एलओसी और केजीएफ मैं भी साथ में काम कर चुके हैं.संजय दत्त और रवीना टंडन आज की तारीख में भी वही रोल्स एक्सेप्ट करते हैं जिन में कुछ दम होता है. फिल्म ”घुड़चढ़ी” मैं भी इन दोनों का दमदार किरदार है दोनों ही कॉमेडी करते नजर आएंगे.
रवीना टंडन ने पहले कई फिल्में छोड़ी हैं जो उनको ऑफर हुई थी. जिसमें उनको लगाकर उनका किरदार दमदार नहीं है या वह उस रोल के लिए फिट नहीं बैठती हैं. जैसे कि उनको ऑफर हुई थी फिल्म ”दिल धड़कने दो” इस फिल्म में उनको रणवीर सिंह की मदर का रोल ऑफर हुआ था जो उन्होंने मना कर दिया था.