Skip to content

सारा और अनन्या एक साथ हुई तैयार

सारा और अनन्या एक साथ हुई तैयार एक ही कमरे में

सारा और अनन्या एक साथ हुई तैयार एक ही कमरे में आइफा में जाने से पहले अबू धाबी के yas island में आईफा अवार्ड हुए जहां पर बॉलीवुड से बहुत सारे सितारों ने शिरकत की खास बात यह थी कि सभी सितारे काफी एक्साइटेड थे क्योंकि 2 साल के बाद IIFA हो रहा था और वह भी यास आईलैंड में जो कि बेहद खूबसूरत जगह है अबू धाबी में|

आइफा अवॉर्ड्स में actor हो actress हो हर कोई बेहतरीन से बेहतरीन तैयारी करके आता है ग्रीन कारपेट पर चलने के लिए और इसके लिए उन्हें अक्सर 4 से 5 घंटे लगते हैं तैयार होने में और उसके बाद ही उनकी खूबसूरती निखर कर आती है आइफा के ग्रीन कारपेट पर|

सारा अली खान अनन्या पांडे ने एक ही रूम शेयर किया तैयार होने के लिए

ananya pandey और sara ali khan को ग्रीन कारपेट पर भी चलना था और दोनों को तैयार करने वाला उनका स्टाइलिस्ट एक ही था और दोनों को ही तैयार होने में काफी वक्त लगने वाला था इस लिहाज से सारा अनन्या पांडे के ही रूम में पहुंच गई तैयार होने के लिए अनन्या पांडे के साथ|

दोनों का स्टाइलिस्ट एक होने की वजह से दोनों के पास इतना टाइम नहीं था कि वह अलग अलग तैयार हो पाती  उस लिहाज से सारा अली खान ने अपने कपड़े उठाए और अनन्या पांडे के रूम पर पहुंच गई और फिर वहां पर अनन्या और सारा एक साथ तैयार हुई|

IIFA ग्रीन कारपेट पर दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थी और दोनों ही टाइम पर पहुंच चुकी थी क्योंकि दोनों एक साथ एक ही रूप में तैयार हो रही थी उस लिहाज से दोनों का वक्त बचा. दोनों ने आईफा में परफॉर्म किया|

अनन्या का पहली बार परफॉर्मेंस था

आइफा अवॉर्ड्स मे अनन्य पांडे का इस साल पहली बार परफॉर्मेंस था जिसके लिए वह बेहद खुश भी थी और नर्वस भी थी उन्हें फीमेल डेब्युटेंट का अवार्ड भी मिला जब की male डेब्युटेंट अवार्ड अहान शेट्टी को गया|

सारा अली खान से जब पूछा गया कि वह अनन्या पांडे से 1 साल सीनियर है और उन्हें कुछ टिप्स दिए इस बात पर सारा अली खान हंस पड़ी कहां कि उन्हें इतनी जल्दी सीनियर ना बनाएं इसके बाद ही उन्होंने अपने और अनन्या के एक साथ एक ही कमरे में तैयार होने की कहानी बताई|

1 thought on “सारा और अनन्या एक साथ हुई तैयार”

Comments are closed.