Skip to content

BHOLAA को लेकर आई डराने वाली खबर

BHOLAA को लेकर आई डराने वाली खबर जिसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

BHOLAA को लेकर आई डराने वाली खबर जिसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे/अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म भोला जिसमें उनके साथ तबु भी नजर आ रही थी अब इसी फिल्म से जुड़ी खबरें ने  हर तरफ डर का माहौल पैदा कर दिया है /सिनेमा लवर्स के लिए बेहद डराने वाली खबर है/

एक्शन से भरपूर BHOLAA सिनेमाघरों में रिलीज हुई और  रिलीज से पहले अजय देवगन ने अपनी फिल्म भोला को खूबको प्रमोट किया/ हर मुमकिन जगह पर भोला को प्रमोट करते नजर आए अजय देवगन उनका सिर्फ एक ही नारा था कि इस फिल्म के जैसा एक्शन आपने अभी तक बॉलीवुड में नहीं देखा होगा /इस फिल्म के एक्शन को लेकर अजय देवगन अपने स्वर्गीय पिता को भी खूब याद कर रहे थे कि अगर वह होते तो वह भी बहुत खुश होते इस फिल्म का एक्शन देखकर क्योंकि वो खुद भी एक्शन मास्टर थे/

फिल्म BHOLAA को भले ही जितना भी अजय देवगन ने प्रमोट किया हो यह कहकर कि यह बहुत शानदार फिल्म बनी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पानी भी नहीं मांगा/ जितनी लागत इस फिल्म को बनाने में लगी उसकी भरपाई कहीं से नजर नहीं आ रही है/ जबरदस्त लॉस उठाना पड़ा है फिल्म BHOLAA को/ पिक्चर हॉल खाली पड़े हैं पब्लिक पिक्चर हॉल में भोला को देखने जा नहीं रही लेकिन वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन ज़िद लगाए बैठे हैं कि उनकी फिल्म हिट हो चुकी है बॉक्स ऑफिस पर लेकिन वह अच्छी तरह जानते हैं कि सच्चाई कुछ और ही है/

अजय देवगन ने किया है बड़ा ऐलान

फिल्म भोला की कहानी एक रात की है जिसमें सिर्फ एक्शन ही एक्शन भरा हुआ है और वो एक्शन भी कहीं से भी जस्टिफाइड नहीं हो रहा बिना सिर पैर की कहानी है जिसकी वजह से दर्शकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में यह फिल्म नाकाम रही/

सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन ने फिल्म BHOLAA के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है बताया जा रहा है कि अजय अजय देवगन BHOLAA 2 बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं यानी कि वह BHOLAA 2 भी बनाएंगे /अब यह बात जब से बाहर आई है तभी से सिनेमा लवर्स को डर सताने लगा है क्या वाकई में अजय देवगन BHOLAA 2  भी बनाएंगे क्योंकि भोला को ही झेलना मुश्किल था ऐसे में उन्होंने BHOLAA 2 का भी ऐलान कर दिया है/

फिल्मी जानकारों के मुताबिक अजय देवगन अगर BHOLAA 2 बनाने जाते हैं तो यह एक और बड़ा कदम होगा लॉसेस की तरफ उनका/

फिल्म भोला की कहानी एक रात की है जिसमें सिर्फ एक्शन ही एक्शन भरा हुआ है और वो एक्शन भी कहीं से भी जस्टिफाइड नहीं हो रहा बिना सिर पैर की कहानी है जिसकी वजह से दर्शकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में यह फिल्म नाकाम रही

Tags: