Skip to content

गोविंदा ने अक्षय कुमार को देखकर कहा था हीरो

गोविंदा ने अक्षय कुमार को देखकर कहा था हीरो क्यों नहीं बन जाते अक्षय कुमार को गोविंदा की वह बात आज भी याद है 

गोविंदा ने अक्षय कुमार को देखकर कहा था हीरो क्यों नहीं बन जाते akshay kumar को गोविंदा की वह बात आज भी याद है | गोविंदा के कहने को पर अक्षय को ऐसा लगा था कि गोविंदा उनकी टांग खींच रहे हैं और हंस कर अक्षय गोविंदा के पास से चले गए थे यह कहते हुए कि मजाक मत करिए|गोविंदा अपने कैरियर के शबाब पर चल रहे थे और उस वक्त अक्षय कुमार छोटी-मोटी नौकरी कर रहे थे और ऐसे में उनकी एक दिन मुलाकात गोविंदा से हो गई और गोविंदा ने जो कहा उसने अक्षय की जिंदगी बदल के रख दी|

अक्षय कुमार उन एक्टर्स में हैं जिनका कोई गॉडफादर इंडस्ट्री में नहीं था| कोई भी ऐसा नहीं था जो उनका हाथ पकड़ कर फिल्मों तक ले जाता| अक्षय कुमार ने खुद ही स्ट्रगल किया और एक बड़ा मुकाम पाया फिल्म इंडस्ट्री में लेकिन उन्हें वह दिन भी याद है जब सबसे पहले उन्हें हीरो बनने की राय गोविंदा ने दी थी|

गोविंदा ने हीं उन्हें आईना दिखाया था कि तुम हीरो जैसे लगते हो हीरो बन जाओ |गोविंदा की वह बात अक्षय के जहन में घर कर गई थी और उसी इंसिडेंट के बाद से अक्षय ने तय कर लिया था कि वह फिल्मों में बतौर हीरो एक दिन आ कर ही रहेंगे |

एक फोटोग्राफर के यहां लाइटमैन का काम करते थे

एक मशहूर फैशन फोटोग्राफर के यहां अक्षय कुमार लाइटमैन का काम करते थे| वह फोटोग्राफर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर एक्ट्रेस के फोटो शूट किया करते थे और उन्हीं के यहां अक्षय कुमार लाइटमैन  का काम करते थे |लाइटिंग दिया करते थे एक्टर एक्ट्रेस के चेहरे पर और बाद में जब पोर्टफोलियो तैयार हो जाता था तो अक्सर उनकी फोटोग्राफ लेकर उनके घर जाया करते थे डिलीवरी करने के लिए|

ऐसा 1 दिन था जब गोविंदा अपना फोटोशूट कराने के लिए उस मशहूर फोटोग्राफर के स्टूडियो पहुंचे थे वहां पर उन्होंने फोटोशूट कराया और अक्षय कुमार उस वक्त लाइटमैन का काम कर रहे थे गोविंदा के चेहरे पर वह लाइट डाल रहे थे फोटोशूट के दौरान|

फोटोशूट जब कंप्लीट हो गया तो गोविंदा वहां से चले गए

उसके बाद उनकी तस्वीरों का पोर्ट्रेट बनाकर 2 दिन बाद उस फैशन फोटोग्राफर ने अक्षय कुमार को गोविंदा के पास भेजा कि इसमें से गोविंदा से फोटोग्राफ्स सेलेक्ट करा लें जिन को डेवलप करना है| गोविंदा उस वक्त फिल्मीस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे जब अक्षय कुमार उनके पास पहुंचे फोटो सेलेक्ट कराने के लिए|

गोविंदा ने अपनी फोटो सेलेक्ट की और तब तक उन्होंने अक्षय कुमार पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन चलते वक्त उन्होंने अक्षय के चेहरे पर नजर डाली तो गोविंदा ने उनके चेहरे को देखकर अक्षय से कहा कि तुम दिखने में अच्छे हो हीरो क्यों नहीं बन जाते हो| इस बात को akshay ने मजाक समझा और उन्हें लगा कि गोविंदा उनकी टांग खींच रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं गोविंदा की  बात अक्षय के दिल में घर कर गई थी और काफी अर्से के बाद जब  अक्षय को  ब्रेक मिला फिल्मों में और धीरे-धीरे उनका स्टारडम शुरू हो गया तो उन्होंने गोविंदा से मिलकर उन्हें याद दिलाया कि उन्हीं के कहे हुए शब्दों को उन्होंने अपने दिल में बसा लिया था और हीरो बनने की राह पर चल पड़े थे |आज भी अक्षय गोविंदा की कही बातों के शुक्रगुजार हैं|