बिलकिस बानो केस में शबाना आजमी ने उठाई आवाज कहां की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है|
बिलकिस बानो केस में शबाना आजमी ने उठाई आवाज कहां की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है|लगता है कि हमारे देश में अन्याय और जघन्य अपराध को लेकर समाज में सोच विकसित नहीं हो पाई है|
शबाना आज़मी ने बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई पर अपनी आवाज बुलंद की है उन्होंने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि जिस तरह से अपराधियों का स्वागत किया गया उन्हें मालाएं पहनाई गई |मिठाईयां बांटी गई यह देखकर उन्हें बेहद दुख हुआ|
शबाना आदमी ने कहां कि जो बिलकिस बानो के साथ हुआ उस तरह का जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को रिहा करना कहीं से भी ठीक नहीं है और जिस तरह से उन दोषियों के रिहा होने के बाद तस्वीरें सामने आई वह गलत संदेश देती हैं समाज में |अपराधियों को मिठाई खिलाकर और फूलों का हार पहना कर स्वागत किया गया इस तरह से देश में जो संदेश गया वह सही नहीं था|
बिलकिस बानो केस में हाल ही में अपराधियों को जेल से छोड़ा गया था
shabana azmi ने कहा कि वह स्तब्ध रह गई कि यह कैसे हो सकता है ईतना जघन्य अपराध करने के बाद दोषियों को बरी कर दिया जाए और फिर दोषियों का स्वागत मिठाइयों ,फूलों से हो उन्होंने आगे कहा कि हम अपने मां और बहनों को क्या जवाब देंगे अगर इस तरह के अपराधियों का इस तरह से स्वागत किया जाएगा |
आज देश में जो सरकार है वह नारी शक्ति को बढ़ावा देने की बातें करती है लेकिन जब किसी नारी के साथ इतना बड़ा अपराध किया जाए और अपराधियों को सम्मानित किया जाए और उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जाए तो मैं सोचने पर मजबूर हो जाती हूं कि यह सब क्या चल रहा है| जो भी चल रहा है वह काफी शर्मनाक है|
बिलकिस बानो को लेकर शबाना आजमी ने कहा कि जो कुछ भी उनके साथ हुआ यह सिर्फ उस महिला के साथ नहीं बल्कि पूरे समाज के साथ घटित हुआ है उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब निर्भया के साथ इस तरह काशर्मनाक कांड हुआ था तो उस वक्त पूरा देश उसके विरोध में आवाज उठा रहा था और वह सही भी था लेकिन आज सब खामोश हैं| खास तौर से महिला नेता|महिला नेताओं से यह अपेक्षा नहीं की जा सकती थी कि वह चुप बैठेंगी ऐसे मामले में| उन महिला नेताओं को भी अपनी पार्टी लाइन से उठकर एक इंसान की तरह सोचना चाहिए|
अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि दोषियों को ब्राह्मण और अच्छे परिवार से होने का तर्क दिया जा रहा है
क्या वह नहीं जानते थे कि वह किस परिवार से नाता रखते हैं बावजूद इसके उन्होंने इस तरह का घिनौना अपराध किया और यह तर्क उन लोगों के लिए दिया गया जिन्होंने अपराध किया वह कोई निर्दोष लोग नहीं है|
बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई पर पूरे देश में के अलग-अलग हिस्सों में विरोध चल रहा है और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है और कुछ दिन बाद इस मामले पर दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुनवाई भी होनी है |
DataFast Proxies | IPv6 proxies
Definitive Solution in IPv6 Proxy!
Anonymous IPv6 Proxy, undetectable on L2 and L3 Layers of the OSI model,
100% no DNS leak, no Header leak.
– IPv6 Proxy Geographically Referenced (Geographically Located).
– Rotating or Static IPv6 Proxy (Configurable).
– Dedicated IPv6 Proxy (Virgin IP Proxy).
– 100% Private IPv6 Proxy
– IPv6 proxy with Private server.
– Anti-Ban Agent
– Unlimited Traffic
– Zero Log
https://datafastproxies.com/
Comments are closed.