Skip to content

शाहरुख खान राजकुमार हिरानी ने ”Dunki” के लिए मिलाया हाथ

शाहरुख खान राजकुमार हिरानी ने ”Dunki” के लिए मिलाया हाथ दोनों पहली बार करेंगे साथ में काम.

शाहरुख खान राजकुमार हिरानी ने ”Dunki” के लिए मिलाया हाथ दोनों पहली बार साथ में काम करेंगे. यह अनाउंसमेंट शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर की.

हिंदुस्तान की जनता काफी लंबे अरसे से इंतजार कर रही थी कि कब shahrukh khan और rajkumar hirani एक साथ काम करेंगे और अब जनता का वह इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि shahrukh khan और rajkumar hirani ने दे दी है फिल्म Dunki के लिए रजामंदी .. दोनों को स्क्रिप्ट काफी दमदार लगी है.. यह पहला मौका होगा जब राजकुमार हीरानी शाहरुख खान को किसी फिल्म मैं डायरेक्ट करेंगे.

shahrukh khan और rajkumar hirani का फिल्म Dunki को लेकर एक प्रमोशनल वीडियो सामने आया, जिसमें शाहरुख खान फिल्म पीके, मुन्ना भाई एमबीबीएस और संजू के पोस्टर की तरफ देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि काश उन्हें भी मौका मिल जाए राजकुमार हिरानी साथ काम करने का ..तभी राजकुमार हिरानी प्रकट होते हैं. जिनको देखकर शाहरुख खान खुश हो जाते हैं और कहते हैं यह क्या मेरे लायक भी कुछ है. तो राजकुमार हिरानी हामी भरते हैं इस पर शाहरुख बेहद खुश हो जाते हैं.

शाहरुख जिज्ञासा दिखाते हैं कि क्या फिल्म मैं कॉमेडी है, इमोशंस उस पर हिरानी कहते हैं हा और जब शाहरुख पूछते हैं रोमांस हैं तो राजकुमार हिरानी कहते हैं हा लेकिन जो अभी तक किया है वैसा रोमांस नहीं है.

शाहरुख खान ने अपने ट्वीट पर लिखा था कि वह इतने एक्साइटेड है कि सेट पर से घर जाएंगे ही नहीं सेट पर ही रहेंगे.

जिंदगी की कहानी पंजाब से इमीग्रेशन की बताई जा रही है, जिसमें माना जा रहा है कि शाहरुख खान के पिता का रोल धर्मेंद्र करने वाले हैं, अभी बहुत ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है फिल्म ”Dunki”को लेकर लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी से तय कर दी गई है.. फिल्म 22 दिसंबर 2023 में रिलीज की जाएगी, यानी कि क्रिसमस के मौके पर.

मुन्ना भाई ऑफर की थी लेकिन मामला बात बनी नहीं था

शाहरुख खान को फिल्म मुन्नाभाई ऑफर की थी राजकुमार हिरानी ने. शाहरुख खान को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी लेकिन उन्होंने उस वक्त  हीरानी को तकरीबन 3 साल रुकने के लिए बोला था. जिस पर rajkumar hirani तैयार नहीं हुए और उन्होंने शाहरुख खान का किरदार संजय दत्त को ऑफर किया.. संजय दत्त पहले से ही मुन्ना भाई एमबीबीएस कर रहे थे. उसमें वह पहले जिम्मी शेरगिल वाला किरदार करने वाले थे लेकिन जब राजकुमार हिरानी ने उन्हें शाहरुख खान वाला किरदार करने को बोला तो वह उस पर भी तैयार हो गए और इस तरह मुन्ना भाई एमबीबीएस शाहरुख खान की झोली से निकलकर संजय दत्त की झोली में आ गिरी..