शहनाज गिल सलमान खान से गले लग कर ईद मिली अपनी खुशी का किया इजहार.
शहनाज गिल सलमान खान से गले लग कर ईद मिली अपनी खुशी का किया इजहार, सलमान खान ने भी बराबर से दी इज्जत.
बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों ही एक दूसरे की चाहत के लिए जाने जाते हैं.. सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक डेथ ने सभी को shockd कर दिया था, उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल के ऊपर तो दुखों का पहाड़ टूटा था सिद्धार्थ शुक्ला के यू अचानक निधन पर.. लेकिन वक्त के साथ अपने को संभालती नजर आई शहनाज गिल और उनके संभालने में उनके करीबी लोगों ने उनका बहुत साथ दिया, जिसमें salman khan का नाम भी शामिल है.. सलमान ने shehnaz gill को काफी सपोर्ट किया वैसे salman khan सिद्धार्थ शुक्ला को भी काफी सपोर्ट करते थे जो की बिग बॉस के टाइम पर देखा गया था.
बॉलीवुड से तमाम लोगों ने शिरकत की
हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान की तरफ से ईद की पार्टी रखी गई जिसमें बॉलीवुड से तमाम लोगों ने शिरकत की और यहां पर शहनाज गिल भी नजर आई shehnaz gill ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.. सलमान खान की ईद पार्टी पर शिरकत करने के लिए बेहद खुश थी.
सलमान खान की पार्टी में यू ही तो काफी गेस्ट थे लेकिन सलमान खान shehnaz gill को पूरी इज्जत के साथ बाहर तक छोड़ने आए और शहनाज गिल की खुशी का ठिकाना नहीं था. वह बार-बार सलमान को गले लगा रही थी.. उनका शुक्रिया अदा कर रही थी.
salman khan ने शहनाज से उनके जाने के साधन के बारे में पूछा तो उन्होंने सलमान को बताया कि उनकी कार आगे खड़ी है.. जिसके बाद वह सलमान का हाथ पकड़कर उन्हें अपने कार तक ले गई और सलमान भी उनको उनकी कार तक छोड़ने पहुंचे.. यहां तक कि उनकी कार का दरवाजा भी सलमान ने खुद बंद किया.. इस बात पर shehnaz gill इतनी ज्यादा एक्साइटेड थी कि वह मीडिया से कहती दिखाई दे रही थी कि देखो सलमान सर मुझे कार तक छोड़ने आए हैं.
कार में बैठते बैठते भी shehnaz gill ने सलमान खान का मुंह छूते हुए उन्हें फ्लाइंग किस किया.वैसे देखा जाए तो जिस तरह से शहनाज गिल सलमान के साथ behave कर रही थी वह थोड़ा सा ओवर लग रहा था.. सलमान, शहनाज गिल की हर बात को सिर्फ हंसकर इग्नोर कर रहे थे..