पठान को कैसे रोकोगे शाहरुख खान ने किया ऐलान अपने six pack abs के साथ.
पठान को कैसे रोकोगे शाहरुख खान ने किया एलान अपने six pack abs के साथ. जिसमें उन्होंने लिखा थोड़ा रुक शाहरुख लेकिन पठान को कैसे रोकोगे aps और abs सब बना डालूंगा.ट्विटर पर शाहरुख खान ने अपनी फोटो शेयर की जिसके बाद हर तरफ हंगामा मच गया. शाहरुख के चाहने वालों ने अपने कमेंट से ट्विटर अकाउंट भर दिया.
चर्चा शुरू हो गए हैं शाहरुख के six pack abs की,अपनी फिल्म पठान की शूटिंग इन दिनों शाहरुख स्पेन में कर रहे हैं और वही से शाहरुख ने अपनी एक फोटो शेयर की ट्विटर पर जहां शाहरुख शर्टलेस होकर दोनों हाथों से रस्सी को थामें है और जबरदस्त पोज दे रहे हैं. इस फोटो में उनके six pack abs के साथ-साथ उनकी बनाई गई फिजिक हाईलाइट हो रही है.
यह लुक शाहरुख शायद रिवील ना करते अगर पिछले दिनों उनकी bare body की तस्वीरें पठान के सेट पर से लिक ना हुई होती.
पिछले दिनों पठान के सेट पर से शाहरुख की शूटिंग लीक हो गई थी जिसमें शाहरुख bare body के साथ नजर आ रहे थे, जिसने साफ कर दिया था कि शाहरुख ने पठान के लिए जबरदस्त फिजिक बनाई है. जिसके बाद शाहरुख ने अपने fans से अपील की थी कि वह पठान के सेट की पिक्चर्स leak ना करें और अगर उनको कोई फोटो फॉरवर्ड करता है तो उसको भी डिलीट करने को कहें और खुद भी डिलीट कर दें.
लेकिन भला ऐसा कहां हो सकता है कि शाहरुख की पिक्चर कोई डिलीट कर दे. यही वजह है कि मिनटों में जंगल की आग की तरह पठान की पिक्चर हर तरफ वायरल हो गई.उसी के चलते हैं शाहरुख खान ने proper तरीके से खुद अपनी फोटो शेयर की पठान के सेट से जहां उन्होंने दिखा दिया कि उन्होंने इस film के लिए बहुत मेहनत की है. फिल्म की जरूरत के मुताबिक उन्होंने अपनी फिजिक बनाई है.
शेरों के जमाने होते हैं.
थोड़ा रुक शाहरुख यह लाइन ट्रेंड करने लगी तो तमाम कमैंट्स और सुझाव शाहरुख के लिए आने लगे जिस पर शाहरुख ने पलटवार करते हुए कहा कि आज तुम सबका वक्त अच्छा चल रहा है लेकिन याद रखना की शेरों के जमाने होते हैं.
शाहरुख ने ट्विटर पर एक गाना भी शेयर किया जो उन्होंने खुद गाया है. इस गाने की पीछे क्या राज छुपा है शाहरुख ने यह रिवील नहीं किया.
Thank u all for ur suggestions but aap sabka sirf time achcha chal raha hai Magar yaad rakhiye, SHERON ka zamaana hota hai…@spotifyindia @tinder_india @DunzoIt @CoinSwitchKuber @PhonePe @MyNykaa @zomato @DisneyPlusHS pic.twitter.com/9XnGjhp5e4
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 26, 2022
फिल्म ओम शांति ओम के लिए शाहरुख ने six pack abs बनाए थे और उन्हीं six pack abs के जरिए उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत की थी और इस बार भी वैसे ही कुछ नजर आ रहा है. फिलहाल पठान की शूटिंग अभी चल रही है लेकिन शाहरुख ने अभी से six pack abs के जरिए पठान का प्रमोशन शुरू कर दिया है.