Skip to content

शाहरुख खान रो पड़े ₹5000 के लिए

शाहरुख खान रो पड़े ₹5000 के लिए, किसी बच्चे की तरह फूट-फूटकर रोए शाहरुख खान.

शाहरुख खान रो पड़े ₹5000 के लिए, सुनने में थोड़ा अजीब सा लगता है के जिस शख्स के पास दौलत की कोई कमी ना हो. भला वह शाहरुख सिर्फ ₹5000 के लिए क्यों किसी बच्चे की तरह फूट-कर रोए.आज भले ही शाहरुख खान के पास दौलत ही कोई कमी ना हो, आज भले ही शाहरुख के पास 5000 की कोई अहमियत ना हो लेकिन एक वक्त था जब शाहरुख के 5000Rs. खो गए थे और वह जारो कतार रोते रहे.

बात उन दिनों की है जब शाहरुख के माता पिता जिंदा थे.

शाहरुख दिल्ली से अपने कुछ दोस्तों के साथ अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर गए थे. उनके जाने पर उनकी मां ने उनको ₹5000 अलग से दिए थे. जिसको शाहरुख ने बड़े ही संभाल कर अपनी जेब में रखे थे.

जब शाहरुख खान दरगाह से बाहर आए तो थोड़ी देर बाद उनको एहसास हुआ कि उनके 5000 रुपए उनकी जेब मैं नहीं है. शाहरुख ने अपनी सारी जेबे टटोल ली लेकिन उनको अपने पैसे कहीं नहीं मिले. शाहरुख आज तक समझ नहीं पाए कि वह पैसे किसी ने चुरा लिए या कहीं गिर गए लेकिन उस वक्त ₹5000 अच्छी रकम हुआ करती थी और उसके खोने के गम में शाहरुख खान वही किनारे खड़े होकर रोने लगे.

अभी शाहरुख रो ही रहे थे कि वह बताते हैं कि उनके पास एक बुजुर्ग हसती आई, जिनकी उम्र अच्छी खासी थी उन्होंने शाहरुख से कहा करोड़ों आने वाले हैं और 5000 के लिए रोते हो.

यह बात कह कर वह आगे चले गए शाहरुख इस बात को सोचते रहे, कि आखिर इन शख्स को कैसे पता की मेरे ₹5000 गायब हो गए हैं. शाहरुख कहते हैं कि हमें उन पर शक हुआ कि कहीं इन्होंने तो मेरे पैसे नहीं निकाल दिए क्योंकि उस बुजुर्ग हसती ने पूरे 5000 का जिक्र किया था.

उस बुजुर्ग हस्ती की कहीं बात के, करोड़ों आने वाले हैं और 5000 के लिए रो रहे हो. शाहरुख को आज भी याद है. आज भी उस बुजुर्ग हसती कि वह बात शाहरुख नहीं भूले हैं.

दुनिया के अमीर एक्टर्स में गिनती होती है

दुनिया के अमीर एक्टर्स में शाहरुख खान की भी गिनती होती है. आज की डेट में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अमीर एक्टर्स लिस्ट में शाहरुख का नाम लिखा जाता है.

पहले कभी फिल्म्स करने के पैसे लिया करते थे शाहरुख लेकिन अब शाहरुख फिल्म के पैसे नहीं  लेते हैं बल्कि अब वह फिल्म के प्रॉफिट में अपनी हिस्सेदारी रखते हैं. इस तरह से प्रोड्यूसर को भी फिल्म को शुरू करने में दिक्कत नहीं आती क्योंकि साइनिंग अमाउंट देना नहीं पड़ता है जो कि यकीनन करोड़ों में आता है. वहीं दूसरी तरफ शाहरुख  भी लिमिटेड पैसों में नहीं बंधते वह फिल्म के प्रॉफिट से अपनी फीस लेते हैं.