शाहरुख खान पर जुर्माना लगाया गया एयरपोर्ट पर रोके गए|दुबई से वापस लौट रहे थे हिंदुस्तान
शाहरुख खान पर जुर्माना लगाया गया एयरपोर्ट पर रोके गए|दुबई से वापस लौट रहे थे हिंदुस्तान मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को दुबई से लौटने पर रोका गया उनके पास बेशकीमती घड़ियां थी एक बैग में जिसकी वजह से उन्हें इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया कस्टम ऑफिसर द्वारा |
shahrukh khan दुबई गए हुए थे वहां पर एक फंक्शन को अटेंड करने जहां पर उनसे मिलने के लिए बहुत सारे students मौजूद थे काफी शानदार समारोह था और शाहरुख की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिए थे| उसी फंक्शन को पूरा करने के बाद शाहरुख खान चार्टर्ड फ्लाइट के साथ वापस मुंबई पहुंचे जहां पर उनका स्टाफ भी उनके साथ था |उनके साथ में 5 लोग बताए जा रहे थे जिसमें उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थी |
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीआईपी गेट पर जब कस्टम ऑफिसर ने स्कैनिंग के दौरान एक बैग में बेशकीमती घड़ियां देखी
जिनकी कीमत 18 lakh बताया जा रहा है उनको देखकर उस bag को रोक लिया गया और उन कार्यों को लेकर घड़ियांयों को लेकर शाहरुख खान से पूछताछ भी की गई उनके स्टाफ को भी एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया|
मामला रात के तकरीबन 12:30 बजे का है यानी कि अर्ली मॉर्निंग का है और उस वक्त कैश कस्टम को पे करने के लिए जो विंडो था वह बंद था जिसकी वजह से शाहरुख खान और उनके स्टाफ को एयरपोर्ट पर रुकने के लिए बोला गया तकरीबन 1 घंटे तक शाहरुख खान उनकी मैनेजर और उनके बॉडीगार्ड रवि शंकर भी एयरपोर्ट पर खड़े रहे|
बाद में शाहरुख खान और उनके स्टाफ को जाने दिया गया जबकि उनके बॉडीगार्ड रवि को एयरपोर्ट पर ही रुकने के लिए बोला किया क्योंकि वह तभी जा सकते थे जब उन महंगी घड़ियों पर लगी ड्यूटी को अदा किया जा सकता और उसके लिए विंडो सुबह खुलने थी जिसकी वजह से शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि को रात भर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा सुबह 6.83 लाख की ड्यूटी भरनी पड़ी| चालान शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि के नाम से कटा जबकि पेमेंट शाहरुख खान की तरफ से किया गया|