Skip to content

शाहरुख खान को गर्व है अच्छे मुसलमान होने पर

शाहरुख खान को गर्व है अच्छे मुसलमान होने पर अपनी upbringing पर

शाहरुख खान को गर्व है अच्छे मुसलमान होने पर अपनी upbringing पर| बॉलीवुड में किंग खान के नाम से एक अलग ही मुकाम बना चुके हैं शाहरुख खान सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में shahrukh khan के चाहने वालों की कमी नहीं है बहुत ही कम ऐसे मौके होते हैं जब शाहरुख खान को troll किया जाए वरना हमेशा ही शाहरुख खान को पब्लिक सर आंखों पर बैठआती है|

कई बार इस बात पर भी बहस छिड़ी है कि shahrukh khan किसी मजहब को नहीं मानते वह जो भी त्यौहार पड़ता है उसको बना लेते हैं | हर साल उनके घर पर गणपति आते हैं और शाहरुख खुद काफी देखभाल करते हैं गणपति की |उनकी पत्नी गौरी खान गणपति पूजा करती हैं| ऐसे में कई बार शाहरुख खान के खिलाफ फतवे  भी जारी हुए लेकिन shahrukh khan को किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि वह अपने अंदर के इंसान को बहुत अच्छा मानते हैं| वह मानते हैं कि वह एक अच्छे मुसलमान है जो सिर्फ अच्छाई ढूंढता है| अच्छाई के लिए काम करता है और खुद हर एक लिए अच्छा साबित होते है |

कुरान शरीफ को मायने के साथ पढ़ते हैं

इस्लाम के बारे में बहुत मालूमात रखते हैं शाहरुख खान |कुरान शरीफ को मायने के साथ बचपन से ही पढ़ते अए हैं |बचपन में ही उन्होंने अपने माता पिता की छत्रछाया में कुरान शरीफ को पूरा पढ़ लिया था और बाद में शाहरुख खान ने मायने के साथ कुरान शरीफ को पढ़ा और अभी भी जब मौका मिलता है तो वह कुरान शरीफ को मायने के साथ ही पढ़ते हैं|

कुरान शरीफ को मायने के साथ पढ़ने के बाद शाहरुख खान को बहुत सारी मालूमात हुई जिसके चलते उन्होंने अपनी जिंदगी का रहन सहन बदला इसके चलते वह अपने को एक अच्छा और सच्चा मुसलमान मानते हैं| मायने के साथ कुरान शरीफ पढ़ने के बाद शाहरुख खान को खुद के बारे में पता चला कि वह कुछ हो ना हो लेकिन एक अच्छे मुसलमान जरूर है|

मरने के बाद उनकी ऐसी ख्वाहिश है जिसको सुनने के बाद किसी का भी दिल भर अएगा

एक बार एक रिपोर्टर ने शाहरुख खान से पूछ लिया कि वह किसी मजहब को नहीं मानते इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नहीं वह मुसलमान हैं वह इस्लाम को मानते हैं और वह जानते हैं और चाहते हैं कि जब वह मरे तो इस्लाम की हालत में मरे और ऊपरजाकर अपने माता-पिता से मिल सके|

उन्हें यकीन है कि जब वह इस दुनिया से जाएंगे तो उन्हें इस बात की खुशी होगी कि वह अपने माता-पिता से मिल सकेंगे जिन्हें वह बेहद मिस करते हैं| shahrukh khan को इस बात का बहुत मलाल है कि उनकी कामयाबी उनके मां-बाप ना तो देख सके और ना ही इंजॉय कर सके |आज उनके पास जितनी दौलत शोहरत है उसको वह अपने माता-पिता के साथ शेयर करना चाहते थे|

वह चाहते थे कि उनके माता-पिता उनकी इज्जत दौलत और शोहरत देख सकते क्योंकि उनके पिता ने बहुत गरीबी देखी थी और इसीलिए shahrukh khanचाहते थे है कि काश उनके माता-पिता जिंदा होते हैं और वह उनके उन सारे सपनों को पूरा करते जो वह अपनी जिंदगी में देखते तो थे लेकिन गरीबी के कारण उनको पूरा नहीं कर सकते थे|