शाहरुख खान काजोल साथ में फिर नजर आएंगे तकरीबन 7 साल के बाद बड़े पर्दे पर
शाहरुख खान काजोल साथ में फिर नजर आएंगे तकरीबन 7 साल के बाद बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के इतिहास में अभी तक रोमांटिक जोड़ी की बात होती है तो उसमें शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को सबसे ज्यादा याद किया जाता है.. दोनों ने साथ में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं और दोनों की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक हमेशा ही बेताब रहते हैं बड़े पर्दे पर..
सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर शाहरुख और काजोल की जोड़ी नजर आएगी बड़े पर्दे पर धमाल करती हुई.. दोनों के साथ में आने की खबर ने इनके फैंस की खुशियां बढ़ा दी हैं.. फैंस इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हैं की तकरीबन 7 साल के बाद एक बार फिर उन्हें काजोल और शाहरुख की जोड़ी आलग अंदाज में बड़े पर्दे पर देखने मिलेगी.
दोनों की जोड़ी दिलवाले में नजर आई थी आखरी बार और वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और देखा जाए तो यह पहली फिल्म थी दोनों की साथ में जो बॉक्स ऑफिस पर flop हुई थी.
करण जौहर लेकर आएंगे दोनों को साथ
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को कई बार करण जौहर ने सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है और माना जा रहा है एक बार फिर करण जौहर ही दोनों को साथ में लेकर आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक करण जौहर अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काजोल और शाहरुख को एक साथ लाने वाले हैं.. अब आप सोच रहे होंगे कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट है, तो फिर भला उस में शाहरुख और काजोल कहां से आएंगे.
दरअसल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शाहरुख और को काजोल गेस्ट अपीयरेंस में होंगे, सूत्रों के मुताबिक करण जोहार दोनों को गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर पेश करेंगे ..अभी यह बात सामने नहीं आई है की दोनों की जोड़ी किसी गाने में सामने आएगी या फिर किसी सीन में लेकिन सूत्र बताते हैं कि दोनों ही नजर आएंगे करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी.
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में मेन लीड में है. इससे पहले यह दोनों गली ब्वॉय में नजर आए थे जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी .