शाहरुख खान रिलीज से पहले ही महंगे बिके सुनकर लोगों के होश उड़े
शाहरुख खान रिलीज से पहले ही महंगे बिके सुनकर लोगों के होश उड़े खासतौर से बॉयकॉट बॉलीवुड को सपोर्ट करने वालों को लगा झटका
पिछले काफी समय से बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड कर रहा था जिसकी वजह से बॉलीवुड को काफी नुकसान झेलना पड़ा लेकिन शाहरुख ने जोरदार झटका दिया है उन लोगों को जो बॉलीवुड को बायकाट करने की मुहिम चला रहे थे| शाहरुख ने रिलीज से पहले ही जमकर कमाई दिखाई है और उन लोगों को आईना दिखाया है जो बॉलीवुड को बॉयकॉट करने की सोच रहे थे की जब पठान जवान बनकर उतरेगा तो फिर उसके सामने सारे क्रिटिक्स हवा में पत्तों की तरह उड़ते नजर आएंगे|
शाहरुख खान की फिल्म जवान जो कि अगले साल रिलीज होने जा रही है जिसकी शूटिंग अभी कंप्लीट नहीं हुई है बावजूद इसके जवान के सेटेलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स बिक गए हैं| ज़ी स्टूडियो ने इसके सेटेलाइट राइट्स लिए हैं और डिजिटल राइट्स नेट नेटफ्लिक्स पर गए हैं |शाहरुख खान की जवान जिसे डायरेक्ट किया है ATL{EE ने |जवान के राइट्स बहुत महंगे बिके हैं जिसको सुनने के बाद बॉलीवुड में तो खुशी की लहर है लेकिन जो लोग बॉलीवुड के खिलाफ हैं उनके लिए सदमा है|
सैटेलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स मैं शाहरुख खान ने मारी बाजी
सूत्रों के मुताबिक जवान के राइट्स ढाई सौ करोड़ों में बिके हैं| यह तो अभी शुरुआत है क्योंकि अभी तो फिल्म रिलीज भी नहीं हुई और उससे पहले ही फिल्में ने ढाई सौ करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया है|
अगले साल शाहरुख खान की तीन फिल्में आ रही हैं जिसमें पठान और जवान दोनों ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है| कुछ वक्त पहले ही शाहरुख खान ने अपनी जवान का टीजर लॉन्च किया था और पोस्टर भी जोकि बहुत हटकर नजर आ रहा था और इसको देखकर शाहरुख के फैंस मचल उठे थे और एक बार फिर शाहरुख के फैंस में खुशी की लहर है जब यह खबर बाहर आ रही है की जवान के राइट्स ढाई सौ करोड़ में बिके हैं|
ढाई सौ करोड़ में शाहरुख खान की फिल्म जवान के राइट्स बिकने का मतलब है शाहरुख ने उन लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया है जो उनकी आलोचना करते फिर रहे थे कि अब शाहरुख का वक्त खत्म हो चुका है |शाहरुख बूढ़े हो चुके हैं अब उन्हें कोई पसंद नहीं करता| रिलीज से पहले ही ढाई सौ करोड़ टच करने का मतलब है आज भी शाहरुख की अहमियत कहीं से भी कम नहीं हुई| फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है और आज भी shahrukh बेताज बादशाह है बॉलीवुड के|
– erectile dysfunction pills levitra viagra dysfunction medication over the counter benefits side effects of erectile dysfunction drugs.
Comments are closed.