Skip to content

Shahrukh Khan Sunny Deol की दूरियां मिट गई

Shahrukh Khan Sunny Deol की दूरियां मिट गई दोनों के टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ गए

Shahrukh Khan Sunny Deol की दूरियां मिट गई दोनों के टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ गए वक्त ने Sunny Deol और Shahrukh Khan के बीच की खाई को भर दिया है /दोनों के बीच जो दरार थी उस रिश्ते में फिर से मोहब्बत जाग गई है/

सनी देओल ने अपनी इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके और शाहरुख खान के बीच जो कड़वाहट थी वह दूर हो चुकी है/ वक्त ने सब कुछ ठीक कर दिया है अब दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए हैंऔर वक्त वक्त पर एक दूसरे से बात करते रहते हैं/ एक दूसरे की राय लेते रहते हैं कोई भी परेशानी होती है तो/

फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस को देखते हुए शाहरुख खान ने सनी देओल को फोन करके उन्हें बहुत बधाइयां दीऔर उन्हें यह भी कहा कि वह इस सक्सेस के लिए डिजर्व करते हैं/ 65 साल की उम्र में सनी देओल ने जो धमाका मचा रखा है ग़दर 2 के साथ हर तरफ उनके चर्चे चल रहे हैं/ बॉक्स ऑफिस पर ग़दर 2 रोज नए नए रिकॉर्ड बना रही हैऔर यह एक ऐसी सक्सेस है जिसमें कुछ भी बनावटी नहीं है हिंदुस्तान की जनता ने सनी देओल को भरपूर प्यार दिया है /

फिल्म डर करने के बाद दोनों के बीच कड़वाहट जगी थी

यशराज बैनर के तले बनी फिल्म जिसको यश चोपड़ा ने बनाया था/ जो कि अपने वक्त की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी सनी देओल जूही चावला और शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म मेंशाहरुख खान निगेटिव कैरेक्टर में थे लेकिन जिस तरह से उनका कैरेक्टर सनी देओल के पॉजिटिव कैरेक्टर पर भारी पड़ता दिखाई दिया उसके बाद सनी देओल बेहद नाराज हो उठे थे ना सिरफ यश चोपड़ा से  शाहरुख खान से भी/

सनी देओल का मानना था कि यश चोपड़ा ने जो कहा था उसे पर वह खरे नहीं उतरे और वहीं दूसरी तरफ उनको लगता था कि शाहरुख खान ने भी manipulation करके अपने कैरेक्टर को हाईलाइट कर लिया

यही वजह है कि सनी देओल ने उस फिल्म के बाद कभी भी यश चोपड़ा की फिल्म में काम नहीं किया /जबकि डर के बाद भी उनको यश चोपड़ा की फिल्में ऑफर थी लेकिन सनी देओल ने नाराजगी जताते हुए उसके बाद कभी भी यश चोपड़ा के साथ काम नहीं किया और तभी से शाहरुख खान और सनी देओल के बीच एक गहरी खाई नफरत की खड़ी हो गई थी लेकिन अब वह खाई प्यार और मोहब्बत से भर चुकी है/

अब फिर दोनों दोस्त हो चुके हैं सनी देओल का मानना है कि अब वह और शाहरुख काफी मैच्योर हो चुके हैं इन सब छोटी छोटी बातों को हैंडल करने के लिए/