Skip to content

Shahrukh Khan the saviour

Shahrukh Khan the saviour फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी सेवियर से कम नहीं है शाहरुख क्योंकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के डूबते हुए जहाज को शाहरुख ने ही पार लगाया है/

2023  जनवरी के महीने से शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म पठान की कमाई से हुई जिसने बॉक्स ऑफिस के ही नहीं बल्कि अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए/

Shahrukh Khan की पठान रिलीज हुई उससे पहले यानी कि 2022 में फिल्म इंडस्ट्री अपने बुरे दौर से गुजर रही थी/ कोवेड की मार की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का हाल बदतरीन हो चला था और जब थिएटर खुले थे तब भी लोग थिएटर का रुख नहीं कर रहे थे और जो फिल्में रिलीज हो रही थी वह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही थी/

आमतौर पर देखा गया है कि साल के पहले महीने यानी की जनवरी में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई सब की सब फ्लॉप हुई है लेकिन इस Myth को Shahrukh Khan ने तोड़ा पठान के साथ/ पठान जनवरी के महीने में ही रिलीज हुई और उसने बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज किया/

Shahrukh Khan the saviour जवान ने फिर बांधी उम्मीदें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की

पठान के बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुई है उसमें चाहैं सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हो यह दूसरे एक्टर्स की किसी ने भी बॉक्स ऑफिस को गुलज़ार नहीं किया/ फिल्म द केलर स्टोरी ने कुछ हद तक आंसू पहुंचे हैं बॉक्स ऑफिस के लेकिन ब्लॉकबस्टर तो बस पठान ही रही अभी तक लेकिन अब पठान को भी टक्कर देने उतर रही है शाहरुख खान की ही फिल्म जवान/ जिसके नॉन थीएट्रिकल राइट्स ढाई सौ करोड़ में बिके हैं /ऐसा बताया जा रहा है जोकि बहुत बड़ी खबर है फिल्म इंडस्ट्री के लिए/

लोगों की बेसब्री को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जवान जब 7 सितंबर को  रिलीज होगी तो एक बार फिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए राहत की सांस बनकर आएगी और डूबती हुई फिल्म इंडस्ट्री को फिर अपने कंधों पर उठाएगी/

एक कहावत है देर से आए दुरुस्त आए और शाहरुख उस कहावत के सही हकदार नजर आते हैं क्योंकि तकरीबन 4 साल के बाद शाहरुख खान ने वापसी की है और उनकी एंट्री रियल लाइफ हीरो से कम नहीं है फिल्म इंडस्ट्री के लिए और जिस तरह से शाहरुख खान की फिल्मों का कलेक्शन अनुमानित है उसी की बिनाह पर शाहरुख खान को Shahrukh Khan the saviour कहा जा रहा है/