Skip to content

शाहरुख खान सर मुंडा कर नजर आएंगे

शाहरुख खान सर मुंडा कर नजर आएंगे पहली बार बड़े पर्दे पर

शाहरुख खान सर मुंडा कर नजर आएंगे पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म जवान में धमाकेदार गेट एप्स दिखाएंगे शाहरुख/

जबसे शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा हैउन्होंने अपने गेटअप्स तो बहुत बार बदलें लेकिन अगर नहीं बदला तो अपना हेयर स्टाइल/ हर फिल्म में उन्होंने अपने बालों को  खूब flaunt किया है और दर्शक भी शाहरुख खान के बालों के कायल हैं लेकिन जवान में शाहरुख खान कई गेटअप्स में नजर आएंगे जिनमें उनका एक गेटअप् होगा गंजा/

पहली बार यानी कि शाहरुख खान Bald लुक के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे

अभी फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगा कि शाहरुख खान का यह गंजापन का लुक कब  रिवील होगा क्योंकि फिल्म की स्ट्रेटजी के तहत ही  फिल्म के अलग-अलग राज से पर्दा उठेगा यानी कि परत दर परत वक्त वक्त पर खुलती नजर आएगी/

जवान का फर्स्ट लुक साउथ में रिलीज किया जाएगा

सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान का फर्स्ट लुक साउथ में रिलीज किया जाएगा और जो डेट सामने आ रही है वह 7 जुलाई बताई जा रही है और जवान की रिलीज डेट 7 सितंबर बताई जा रही है /अगर सब कुछ सही रहा तो फिल्म जवान 7 सितंबर को थियेटर में रिलीज की जाएगी वह भी कई भाषाओं में एक साथ/

साउथ मैं फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के पीछे मकसद है

फिल्म को पूरे हिंदुस्तान में फेमस करना क्योंकि हिंदी बेल्ट में तो शाहरुख के दीवाने इंतजार कर ही रहे हैं और ऐसे में फिल्म का ट्रेलर अगर साउथ में और वहां के सुपरस्टार के हाथों रिलीज किया जाएगा तो वहां की ऑडियंस भी फॉरेन कनेक्ट हो जाएगी जवान के साथ/

फिल्म जवान में शाहरुख की हीरोइन कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि साउथ की सुपरस्टार नयनतारा है और एक अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी वहां की अभिनेत्री प्रिया रामानी/ शाहरुख खान के साथ प्रिया रामानी ने  चेन्नई एक्सप्रेस में लूंगी डांस किया था इस तरह से उनकी यह दूसरी फिल्म होगी शाहरुख खान के साथ/

बताया जा रहा है कि  फिल्म जवान में शाहरुख खान का वह Swag नजर आएगा जो आज तक पहले कभी नजर नहीं आया/

फिल्म की कहानी बहुत रिवील नहीं हुई है बस जो थोड़ा पता चला है उससे यह सामने आया है कि फिल्म जवान औरतों के संरक्षण की कहानी है /जिसे शाहरुख खान का संरक्षण मिला है/ शाहरुख खान का करैक्टर फिल्में बहुत स्ट्रांग दिखाया गया है जो फिजिकली किसी को भी मात दे सकता है और हथियार चलाने में निपुण है/

जिस तरह से लोग जवान का इंतजार कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि शाहरुख की यह फिल्म अपनी ही फिल्म पठान के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी बॉक्स ऑफिस के/