Skip to content

Don 3 मैं शाहरुख खान नजर नहीं आएंगे

Don 3 मैं शाहरुख खान नजर नहीं आएंगे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है

Don 3 मैं शाहरुख खान नजर नहीं आएंगे बड़ा अपडेट सामने आ रहा है /सूत्रों के मुताबिक डॉन 3 में शाहरुख खान नजर नहीं आएंगे/ शाहरुख खान ने डॉन 3 करने से इंकार कर दिया/ वजह सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान ने डोन3 को करने से इंकार कर दिया है/

काफी समय से खबरें लगातार चल रही थी शाहरुख खान डॉन 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं/ बात यहां तक भी सामने आई थी कि शाहरुख खान काफी एक्साइटेड हैं डॉन 3 शुरू करने के लिए/  खबरें तो यहां तक आ रही थी कि डॉन 3 के लिए हीरोइन भी फाइनल कर ली गई है लेकिन अचानक से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि शाहरुख खान ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं डॉन 3 करने से/

पिछले कई दिनों से शाहरुख खान रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बीच लगातार मीटिंग चल रही थी डॉन 3 को लेकर इन तीनों के बीच डॉन 3 का मुद्दा काफी डिसकस किया जा रहा था और इनकी लगातार मीटिंग से यह खबर बाहर आ रही थी कि शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं लेकिन पता चल रहा है कि उस मीटिंग का कोई नतीजा नहीं निकला शाहरुख खान ने डॉन 3 को करने से इंकार कर दिया है/

डॉन पार्ट 2 कर चुके हैं शाहरुख

फरान अख्तर और रितेश सिधवानी के  प्रोडक्शन तले बनी डॉन 2 को शाहरुख खान ने  बखूबी निभाया और उसकी सक्सेस को देखते हुए माना यह जा रहा था कि डोन3 भी जल्दी शुरू हो जाएगी लेकिन डॉन 3पर विराम लगता नजर आ रहा है

सबसे पहले डॉन बनाई थी चंद्रा बारोट ने अमिताभ बच्चन को लेकर और वह फिल्म आज भी मील का पत्थर है/ उस फिल्म के गाने और स्टोरी और अमिताभ बच्चन की एक्टिंग आज भी कोई नहीं भूला और उसी लीग को शाहरुख खान आगे बढ़ाया था डॉन की फ्रेंचाइज के साथ लेकिन शाहरुख खान की डॉन को उतनी सक्सेस कभी नहीं मिली जितने की अमिताभ बच्चन की डॉन को मिली थी और अब तो ऐसा लगता है कि इरा ऑफ डॉन खत्म हो गया शाहरुख के इनकार से/