Skip to content

शाहरुख खान की फोटो का गलत इस्तेमाल पाकिस्तान में

शाहरुख खान की फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है पाकिस्तान में.

शाहरुख खान की फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है पाकिस्तान में, जहां पर एक हकीम साहब अपने प्रचार प्रसार के लिए शाहरुख खान की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पाकिस्तान के हाफिजाबाद से शाहरुख खान की एक फोटो सामने आई जहां पर एक हकीम साहब शाहरुख खान की फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं अपने फायदे के लिए.. उन्होंने शाहरुख खान की फोटो लगा रखी है और उसमें लिखा है असली पुराने हकीम हाफिजाबाद वाले.. सड़क किनारे एक एडवर्टाइजमेंट बैनर लगा है ..उस बैनर के फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शाहरुख खान को घायल दिखाया गया है.. शाहरुख खान के सीधे हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है, गले में पट्टी है, जो शाहरुख खान के हाथ को सपोर्ट कर रही है और शाहरुख खान बड़े मजे से मुस्कुरा रहे हैं.. बैनर में दिखाने की कोशिश की गई है किस तरह से हकीम साहब ने शाहरुख खान के टूटे हुए हाथ का इलाज किया और उस इलाज से कितना सेटिस्फाइड (satisfied) है शाहरुख खान.

गौर से देखा जाए तो शाहरुख खान की फोटो के नीचे ढेर सारा कूड़ा पड़ा हुआ है ..जगह भी टूटी फूटी नजर आ रही है जहां पर शाहरुख खान का बैनर लगा है.

दुनिया दीवानी है शाहरुख खान की.

दुनिया दीवानी है शाहरुख खान की इसमें कोई शक नहीं.. पूरी दुनिया में शाहरुख खान के नाम का डंका बजता है. हर कोई शाहरुख खान से बेहद प्यार करता है और बड़ी-बड़ी कंपनियां शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम अदा करती हैं.. ऐसे में पाकिस्तान के हाफिजाबाद से शाहरुख खान की तस्वीर सामने आई उसने एक बार बात जाहिर कर दी कि वहां भी शाहरुख के चाहने वाले मौजूद है लेकिन उनकी इतनी हैसियत नहीं कि वह शाहरुख खान को उनकी फोटो इस्तेमाल करने का पैसा दे सके.

टीवी विज्ञापन के अलावा शाहरुख खान still विज्ञापन के भी अच्छे खासे पैसे चार्ज करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शाहरुख पैसों के लिए किसी भी तरह का विज्ञापन करने के लिए हामी भर लेते हैं, बल्कि जब तक शाहरुख खान पूरी तरह से सेटिस्फाइड (satisfied) नहीं हो जाते कि जो विज्ञापन वह करने जा रहे हैं उससे दुनिया वालों को कोई गलत संदेश या फिर उनको कोई हानि तो नहीं पहुंचेगी, यह सब बातें देखने के बाद ही शाहरुख खान हामी भरते हैं किसी भी विज्ञापन को करने के लिए..