Skip to content

शाहरुख ने गौरी से शादी झूठ बोलकर की थी

शाहरुख ने गौरी से शादी झूठ बोलकर की थी खुद शाहरुख ने इस बात का खुलासा किया

शाहरुख ने गौरी से शादी झूठ बोलकर की थी खुद शाहरुख ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि कैसे उन्होंने गौरी खान को झूठे वादे झूठी कहानियां गढ़ के शादी रचाई थी |

फिल्म इंडस्ट्री मैं आइडियल कपिल के तौर पर जाने जाते हैं शाहरुख खान और गौरी खान |gauri khan ने शाहरुख का हाथ तब थामा था जब शाहरुख खान स्टार नहीं बने थे बल्कि दिल्ली में plays किया करते थे|

एक पार्टी के दौरान शाहरुख खान की मुलाकात गौरी खान से हुई थी और पहली मुलाकात में शाहरुख खान ने गौरी को अपना दिल दे दिया था उन्हें गौरी पहली झलक में अच्छी लग गई थी और हमेशा की तरह इरादों के पक्के शाहरुख खान ने तभी इरादा कर लिया था कि वह शादी करेंगे तो गौरी से ही करेंगे|

शाहरुख खान गौरी खान के मुकाबले काफी गरीब थे |गौरी खान middle क्लास फैमिली को belong करती थी और शाहरुख खान उस टाइम पर काफी  गरीब थे|

ऐसा क्या बोला था शाहरुख ने गौरी को जो वह तैयार हो गई

गौरी खान से शाहरुख खान ने शादी करने से पहले वादा किया था कि वह शादी के बाद में उन्हें हनीमून पर ले जाएंगे वह भी कहीं आस-पास नहीं किसी हिल स्टेशन पर नहीं बल्कि विदेश|

विदेश जाने के लिए भी उन्होंने एक ऐसा देश चुना था जिसको सुनने के बाद गौरी खान बहुत खुश हो गई थी |शाहरुख ने शादी से पहले गौरी खान से वादा किया था कि वह शादी के बाद उन्हें हनीमून के लिए paris लेकर जाएंगे वहां पर एफिल टावर दिखाएंगे और बहुत सारी शॉपिंग कराएंगे|

वादा तो कर लिया था shahrukh ने gauri से paris ले जाने का |

एफिल टावर दिखाने का लेकिन ऐसा किया नहीं |शादी के बाद गौरी को लेकर कहीं भी हनीमून पर नहीं गए shahrukh बल्कि अपनी film राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग के लिए उन्हें वह ऊटी ले गए थे और अपने हनीमून का वादा उन्होंने वहां ले जाकर पूरा किया|

शुरुआती दौर मैं तो शाहरुख खान के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह गौरी को शादी के बाद paris ले जाते और वहां की सैर कराते उन्हें वहां पर शॉपिंग कराते |बाद में जब शाहरुख खान बहुत बड़े स्टार बन गए तब वह इतनी  हैसियत रखते थे की गोरी को दुनिया के किसी भी कोने में ले जा सकते थे लेकिन उस वक्त शाहरुख अपनी शूटिंग में इतना बिजी हो गए थे कि वह चाहकर भी गौरी को अपने साथ बाहर घुमाने नहीं ले गए लेकिन धीरे-धीरे शाहरुख ने अपनी फैमिली के लिए वक्त निकालना शुरू किया फैमिली वेकेशन के लिए वह सब के साथ बाहर घूमने जाने लगे|

कई बार शाहरुख खान और गौरी खान के बीच तनाव की खबरें सामने आई और वजह किसी ना किसी का शाहरुख की जिंदगी में आने का सबब था खासतौर से प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की नज़दीकियां काफी चर्चा में रही थी और दोनों के affair की भी हवा बहुत गर्म हुई थी |उस वक्त ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि गौरी खान शाहरुख खान से बहुत नाराज चल रही है प्रियंका चोपड़ा को लेकर लेकिन बाद में धीरे-धीरे वह खबरें भी सिर्फ अफवाह के तौर पर बाहर आई|

शाहरुख खान आज भी गौरी खान को उतना ही प्यार करते हैं जितना कि वह शादी से पहले  किया करते थे |उनका मानना है कि उनकी सक्सेस के पीछे गौरी खान के बहुत सारे सैक्रिफाइस छुपे हुए हैं जिनके बिना वह कभी भी इतनी सक्सेस नहीं पा सकते थे|