शाहरुख सलमान सीएम एकनाथ शिंदे के घर पर गणेश पूजा के लिए
शाहरुख सलमान सीएम एकनाथ शिंदे के घर पर गणेश पूजा के लिए, महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के घर पर गणेश पूजा के लिए सलमान खान और शाहरुख खान फिर से एक हुए/ एक साथ दोनों ने पापरजी को पोज़ दिए और दोनों एक दूसरे से गले भी मिले/
चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के घर पर शाहरुख खान पहले पहुंचे थे और उनका स्वागत चीफ मिनिस्टर ने खुद किया उन्हें शॉल उड़ा कर और फूलों का गुलदस्ता देकर /शाहरुख खान ने नीला कुर्ता और सफेद सलवार पहन रखा था/ बहुत हम्बल तरीके से शाहरुख खान चीफ मिनिस्टर घर पर मौजूद परिवार वालों से मिले उन्हें गले लगाया उन्हें प्यार किया/
सलमान खान भी शाहरुख के बाद पहुंच गए /सलमान खान ने मैरून कुर्ता और ब्लैक पजामा पहन रखा था /आजकल सलमान खान का लुक बदला हुआ है छोटे बालों में है/ चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने सलमान खान का भी खुली बाहों से स्वागत किया/
शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ने हीं चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के साथ फोटो खिंचवाई और दोनों ने कुछ वक्त साथ में गुजारा चीफ मिनिस्टर के/
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे थे/
फिल्म इंडस्ट्री के और भी लोग पहुंचे थे चीफ मिनिस्टर के घर पर
गणपति एक ऐसा मौका होता है जब लोग एक दूसरे के घर गणपति के दर्शन करने पहुंचते हैं और ऐसा ही देखा गया महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के घर पर जहां फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे चेहरे नजर आ रहे थे उनके घर के गणपति के दर्शन करते हुए/ साथ में आरती में भी शामिल हुए बहुत सारे सितारे/
सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी पंकज त्रिपाठी जैकी श्रॉफ अर्जुन रामपाल यह लोग आरती में शामिल हुए/ यह पहला मौका था जब बहुत सारे सितारे एक साथ आरती कर रहे हो /ऐसा नजारा पहले नहीं देखा गया यह सब मुमकिन हुआ चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के घर पर/